Subsidized 'Bharat Atta'

प्याज-दाल के बाद अब सस्ता आटा देने का वादा : Central Government साढ़े 27 रुपये प्रति किलो उपलब्ध कराएगी Bharat flour, आज होगी launching

देश पंचकुला बड़ी ख़बर बिजनेस हरियाणा

देश में दिन-प्रतिदिन बढ़ती महंगाई से जहां आमजन परेशान है, वहीं केंद्र सरकार ने प्याज और दाल के बाद अब सस्ता आटा देने का वादा किया है। केंद्र सरकार का दावा है कि लोगों को अब साढ़े 27 रुपये प्रति किलो आटा उपलब्ध कराया जाएगा। बढ़ती महंगाई से आमजन को राहत देने के लिए केंद्र सरकार भारत आटा लेकर आई है। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल सोमवार दोपहर 2 बजे सब्सिडी वाला ‘भारत आटा’ की लॉन्चिंग करेंगे।

केंद्र सरकार ने लगातार बढ़ रही गेहूं की कीमत के चलते यह फैसला लिया है। बाजार में जहां गैर-ब्रांडेड आटे की खुदरा कीमत 33-42 रुपये प्रति किलो है तो वहीं ब्रांडेड आटा 45-52 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। गेहूं की लगातार बढ़ती कीमत की वजह से त्योहारी सीजन में आटे की कीमत में तेजी को देखते हुए सरकार ने सस्ते दाम पर आटा बेचने का फैसला किया है।

सरकार की ओर से भारत आटा नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED), नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF), सफल, मदर डेयरी और अन्य कोआपरेटिव जैसे सहकारी संस्थानों के माध्यम से लोगों को सस्ती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस आटे की कीमत 27.50 प्रति किलो तय की गई है।

Whatsapp Channel Join

आटा 2

केंद्रीय भंडार ने दिल्ली एनसीआर में प्याज की रिटेल सेल अपनी आउटलेट्स से की शुरू

बता दें कि मार्केट में प्याज की बढ़ी कीमतों से लोगों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा 25 रुपये प्रति किलो के मूल्य पर प्याज बेची जा रही है। नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) और नेफेड 25 रुपये किलो के मूल्य पर बफर प्याज पहले से ही बेच रही हैं। एनसीसीएफ 20 राज्यों के 54 शहरों में 457 रिटेल स्टोर्स पर सब्सिडाइज्ड रेट पर प्याज बेच रही है। जबकि नेफेड 21 राज्यों के 55 शहरों में 329 रिटेल स्टोर्स पर डिस्काउंटेड रेट पर प्याज बेच रही है।

आटा

वहीं केंद्रीय भंडार ने भी गत शुक्रवार से दिल्ली एनसीआर में प्याज की रिटेल सेल अपनी आउटलेट्स से शुरू कर दिया है। इसके अलावा सरकार 60 रुपये प्रति किलो के भाव पर भारत दाल (चने की दाल) उपलब्ध करा रही है।