आतिशी की हड़ताल खत्म

Breaking: Atishi का अनिश्चितकालीन अनशन खत्म, Sanjay Singh क्या बोले, पढ़िए

दिल्ली देश राजनीति

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने जल मंत्री Atishi के अनिश्चितकालीन अनशन को खत्म करने का ऐलान कर दिया है।जानकारी के अनुसार बता दें कि दिल्ली में पानी की मांग को लेकर पार्टी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे।

इस मामले परआम आदमी पार्टी (AAP) सांसद Sanjay Singh ने बताया कि, “अनिश्चितकालीन अनशन पर विराम लगाया जा रहा है। उनका कहना है कि मौसम ठीक हुआ है, बारिश हुई है, 10 MGD पानी बढ़ा है, स्तिथि बेहतर होगी। साथ ही पार्टी विपक्षी दलों के साथ संसद में दिल्ली के पानी का मुद्दा भी उठाएगी।

आतिशी की यह है मांग

असल में आपको बता दें कि दिल्ली जल मंत्री आतिशी की हरियाणा से 100 mgd पानी भेजे जाने की मांग है। जानकारी के अनुसार बता दें कि हरियाणा से संधि के तहत 613 mgd पानी भेजना होता है। ऐसे में आतिशी का दावा है कि हरियाणा सरकार केवल 513 mgd पानी ही भेज रही है। जिसके कारण दिल्ली के 28 लाख लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

अन्य खबरें..