केंद्र सरकार ने गुरुवार को 18 ऑटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट के प्रसारण पर बैन लगा दिया है। साथ ही 19 वेबसाइट्स, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स भी ब्लॉक कर दिए गए हैं। इन ऐप्स, ऑटीटी प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे कंटेंट प्रसारित किया जा रहा था, जो अश्लील और आपत्तिजनक था।
सरकार के मुताबिक इस कंटेंट में महिलाओं को अपमानजनक तरीके से दिखाया जाता था, साथ ही पारिवारिक रिश्तों को भी गलत तरीके से पेश किया जाता था। इससे पहले कई बार इन ऐप्स को चेतावनी दी गई थी, लेकिन किसी भी सुधार का पता नहीं चला। 12 मार्च को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की बैठक में इस फैसले को लिया गया था, हालांकि आज इन ऐप्स की लिस्ट जारी की गई है। सरकार के अनुसार इन ऐप्स के कंटेंट में अश्लीलता थी और इसके कारण कई लोगों ने शिकायत की थी।

जिनमें एक ऐप को 1 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया था, जबकि दूसरे दो ऐप्स को 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया था। इनके अलावा इन ऑटीटी प्लेटफॉर्म्स ने सोशल मीडिया का भी उपयोग करके अपने ऐप्स को प्रमोट किया था। मंत्रालय ने बताया कि इन ऐप्स पर कई शिकायतें आई थीं, जिसमें सांसद, विधायक, इंटेलेक्चुअल्स और समाज सेवी भी शामिल थे।

ऐप्स पर प्रोमो वीडियों का प्रयोग
नियमों के अनुसार ऑटीटी प्लेटफॉर्म्स को अपने कंटेंट को क्लासिफाई करना, ऐज रेटिंग और सेल्फ-रेगुलेशन का पालन करना होता है। अगर यह नहीं होता, तो सरकार आपत्तिजनक कंटेंट को ब्लॉक कर सकती है। ऐसे ऐप्स पर प्रोमो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता था, जिसमें ऐप का डाउनलोड लिंक भी होता था। जिसके कारण इन ऐप्स के बहुत से यूजर्स सोशल मीडिया पर आते थे।

