Uttarakhand में सीजन की दूसरी बर्फबारी ने प्रदेशभर में ठंड की एक नई लहर ला दी है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक शीतलहर का प्रकोप शुरू हो चुका है, और मौसम विभाग ने 24 दिसंबर तक इस ठंडक के जारी रहने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसमें देहरादून के पर्वतीय इलाके, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और नैनीताल जिले शामिल हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था, जिसका असर 24 दिसंबर तक रहेगा। इसके चलते शीतलहर और कड़ाके की ठंड से पूरी तरह से जूझना पड़ेगा।
क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए खुशखबरी
विक्रम सिंह ने कहा कि बर्फबारी से प्रदेश के काश्तकारों के लिए लाभदायक परिस्थितियां बनेंगी, खासकर सेब की फसल के लिए यह बर्फबारी अच्छा संकेत है। वहीं, क्रिसमस और नए साल के जश्न में आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक बेहतरीन अनुभव हो सकता है, लेकिन ठंड में बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता होगी। हालांकि, 24 दिसंबर के बाद मौसम शुष्क होने की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।