Kisan Andolan 2 Live Updates

Kisan Andolan 2 : शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे किसानों का दिल्ली कूच फिर टला, शुभकरण की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग, इंटरनेट बैन पर भी बढ़ी पाबंदी

अंबाला देश बड़ी ख़बर हरियाणा हिसार

Kisan Andolan 2 Live Updates : हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पंजाब के किसान अपनी मांगों को लेकर 12 दिन डटे हुए हैं। दोनों बॉर्डरों पर अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत किसानों को आज प्रदर्शन करते हुए 12वां दिन जारी है। इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का बयान सामने आ रहा है कि किसान संगठनों ने दिल्ली कूच का फैसला 5 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। पंधेर का कहना है कि इस मामले में 29 फरवरी को ही आगामी निर्णय लिया जाएगा।

वहीं किसान संगठनों की ओर से आज शंभू और खनौरी बॉर्डर पर कैंडल मार्च करने का फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि खनौरी बॉर्डर पर पंजाब के बठिंडा के युवा किसान शुभकरण की मौत के बाद उनके शव का अभी तक अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। पंजाब सरकार की ओर से मृतक किसान के परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा और बहन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। वहीं अब किसान संगठनों और परिवार की मांग है कि पंजाब पुलिस युवा किसान शुभकरण की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल का कहना है कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी, तब तक युवा किसान शुभकरण के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ शुभकरण का परिवार भी मौजूद रहा।

किसान नेता 0

बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान खनौरी-दातासिंह वाला बॉर्डर पर टकराव के दौरान युवा किसान शुभकरण की मौत के विरोध में शुक्रवार को हरियाणा और पंजाब में किसानों की ओर से काला दिवस मनाया गया। इस दौरान किसानों ने जगह-जगह धरने दिए और काले झंडे लेकर रोष मार्च भी निकाला। किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पुतले जलाकर रोष प्रकट किया। साथ ही प्रतिष्ठानों और वाहनों पर काले झंडे लगाए गए।

Whatsapp Channel Join

आंदोलन 11

बताया जा रहा है कि हरियाणा के 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर लगाई गई रोक को 24 फरवरी की रात 12 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। एक दिन पहले शुक्रवार को हरियाणा में किसानों और पुलिस के बीच एक बार फिर टकराव की स्थिति बन गई थी। हिसार के नारनौंद से किसान खनौरी बॉर्डर जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस की ओर से उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। यह देख किसान भी भड़क उठे और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। ऐसे में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। बताया जा रहा है कि किसानों और पुलिस की इस झड़प में 24 पुलिसकर्मी और 16 किसान घायल हुए हैं। हिसार में अभी भी तनावपूर्ण हालात बताए जा रहे हैं।

कूच 12

वहीं किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का कहना है कि 29 फरवरी को बैठक कर आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी। संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनैतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने किसान आंदोलन को लेकर आगामी कार्यक्रम जारी किया है। किसान आंदोलन के दौरान मृतक किसानों की स्मृति में आज देशभर में किसानों का कैंडल मार्च निकाला जाएगा।

कूच 14 1

इसके बाद 25 फरवरी को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डब्ल्यूटीओ के विषय में सम्मेलन करके देशभर के किसानों को जागरूक किया जाएगा। 26 फरवरी को देशभर के सभी गांवों में सुबह और शंभू व खनौरी बॉर्डर पर दोपहर 3 बजे डब्ल्यूटीओ के पुतले फूंके जाएंगे। इसके बाद दोनों बॉर्डर पर 27 फरवरी को दोनों फोरम की राष्ट्रीय स्तर की बैठक आयोजित की जाएगी। 28 फरवरी को दोनों फोरम की साझा बैठक आयोजित कर 29 को किसान आंदोलन के लिए फैसला किया जाएगा।