मुख्य चुनाव आयोग ने देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। मिजोरम में 7 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर, मध्यप्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव कराने की घोषणा की गई है। इसके बाद 3 दिसंबर को चुनाव के परिणामों की घोषणा की जाएगी। राजनैतिक दलों की ओर से सूचना आयोग को खर्च की सूचना देनी होगी।
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में मुख्य चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता शुरू हो चुकी है, जल्द ही मुख्य चुनाव आयुक्त इन राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर देंगे। प्रेसवार्ता में पांचों राज्यों के चुनाव पर्यवेक्षक भी शामिल हुए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेसवार्ता के शुरूआत करते हुए कहा कि आज हम सब यहां पर चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए आए हैं। हमारी मुलाकात 6 महीने बाद हुई है।
पांच राज्यों के 679 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव, 16.14 करोड़ लोग करेंगे मतदान
कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में अगले महीने नवंबर और दिसंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। जिसको लेकर सोमवार को चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर है। इस दौरान आयोग चुनाव की तारीखों का एलान करेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन पांच राज्यों में चुनाव नवंबर के दूसरे और दिसबंर के पहले हफ्ते तक कराए जा सकते हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में पिछले विधानसभा चुनाव की तरह ही एक फेस में चुनाव कराए जा सकते हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है।
चुनाव आयोग के अनुसार इन सभी पांचों राज्यों में कुल वोटर्स की संख्या 16.14 करोड़ है। जिनमें पुरुषों की संख्या 8.2 करोड़ से ज्यादा, जबकि महिला वोटर्स की आबादी 7.8 करोड़ है। इन विधानसभा चुनाव में 60.2 लाख ऐसे वोटर्स भी हैं, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे।
पांच प्रदेशों की इतनी सीटों पर चुनाव की घोषणा जल्द
चुनाव आयोग की ओर से पांच राज्यों में शामिल विभिन्न विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनावों को लेकर जल्द तारीख का ऐलान किया जाएगा। बता दें कि मध्यप्रदेश में 230, राजस्थान में 200, छत्तीसगढ़ 90, मिजोरम 40 और तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। जिसकी शुरुआत का बिगुल बजाने के लिए जल्द ही चुनाव आयोग तारीख का ऐलान करने वाला है। साथ ही इन 5 राज्यों के लोगों की नजर भी चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता पर टिकी है।
दिसंबर-जनवरी में खत्म हो जाएगा कार्यकाल
विधानसभा चुनाव होने वाले इन पांच राज्यों में कार्यकाल खत्म होने की बात करें तो इस साल के दिसंबर से लेकर जनवरी 2024 तक इन राज्यों का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। बता दें कि मिजोरम में 17 दिसंबर 2023, छत्तीसगढ़ में 3 जनवरी 2024, मध्य प्रदेश में 6 जनवरी 2024, राजस्थान में 14 जनवरी 2024 और तेलंगाना में 16 जनवरी 2024 को कार्यकाल खत्म होने वाला है।