Farmer Protest : हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने Delhi कूच का ऐलान कर दिया है। चंडीगढ़ में हुई मीटिंग के बाद किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने कहा कि शंभू बॉर्डर खुलते ही किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे। उन्होंने बताया कि किसानों को सिर्फ अपने सामान को इकट्ठा करने में कुछ समय लगेगा, इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने शुभकरण की मौत के मामले में हरियाणा पुलिस के झज्जर पुलिस कमिश्नर को जांच सौंपने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह हमारे साथ अन्याय है। हाईकोर्ट ने रिटायर्ड जज की अगुआई में कमीशन बनाने का आदेश दिया था, लेकिन हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में जांच रोकने की मांग की थी। सरकार ने कहा कि इससे पुलिस का मनोबल गिरेगा और आगे से पुलिस फायरिंग करने से हिचकिचाएगी। इसका मतलब साफ है कि फायरिंग पुलिस ने की थी। किसानों ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अपने अधिकारियों को बचाने की कोशिश की, इसलिए उन्हें जांच पर भरोसा नहीं है।
शंभू बॉर्डर पर कड़ी बैरिकेडिंग
शंभू बॉर्डर पर लगी 8 लेयर की बैरिकेडिंग फिलहाल नहीं हटाई जाएगी। हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है। हालांकि, 10 जुलाई को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 7 दिनों के भीतर बॉर्डर खोलने का आदेश दिया था, लेकिन आज इसका अंतिम दिन है।
दिल्ली कूच के लिए तैयार किसान
दिल्ली कूच के लिए पंजाब के कई जिलों से किसानों के जत्थे जींद के पास खनौरी और अंबाला से सटे शंभू बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं। इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में 6 महीने का राशन है। हरियाणा के गांवों में भी बैठकें कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को तैयार किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि वे तब तक दिल्ली नहीं लौटेंगे, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं।