Rajasthan Election 2023 Update

Rajasthan Election Update : 199 विस सीटों पर 1863 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद, कई जगह विवादों के बीच 74.13 प्रतिशत वोटिंग ने तोड़े पिछले रिकॉर्ड

देश पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति राजस्थान

Rajasthan Election 2023 Update : राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर सुस्त वोटिंग से शुरुआत होने के बाद अब अचानक मतदान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज हुई। चुनाव आयोग के ऐप के अनुसार देर रात करीब 12 बजे तक मतदान का आंकड़ा 74.13 प्रतिशत रहा। वहीं डाक मतपत्र और होम वोटिंग को मिलाकर यह आंकड़ा 74.96 प्रतिशत माना गया है। वोटिंग के इन आंकड़ों ने पिछले चुनाव की अपेक्षा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतदान का अंतिम प्रतिशत रविवार को जारी किया जाएगा। वर्ष 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए हुए मतदान ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है, क्योंकि वर्ष 2018 के चुनाव में 74.06 फीसदी मतदान हुआ था। इससे पहले की बात करें तो वर्ष 2003 में 67.25 प्रतिशत, वर्ष 2008 में 66.25 प्रतिशत और वर्ष 2013 में 75.04 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं इस बार के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोटिंग जिला जैसलमेर में हुई है, यहां कुल 82.32 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम वोटिंग जिला पाली में हुई, यहां 65.12 फीसदी वोट पड़े हैं।

राजस्थान 15

बता दें कि जैसलमेर की पोकरण सीट पर सबसे ज्यादा 87.79 प्रतिशत मतदान हुआ है और पाली की मारवाड़ जंक्शन सीट पर सबसे कम 60.10 फीसदी मतदान हुआ है। शनिवार को राजस्थान के कई विधानसभा सीटों पर विवाद के बीच वोटिंग हुई। वोटिंग के बाद प्रदेश की 200 में से 199 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 1863 उम्मीदवारों का भाग्य अब ईवीएम में बंद हो गया है। शनिवार सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान की गति शाम 6 बजे रूक गई थी। हालांकि कई मतदान केंद्रों में प्रवेश कर चुके मतदाताओं को उनके मताधिकार का हक दिलाया गया। बताया जा रहा है कि जोधपुर की सूरसागर विधानसभा सीट पर नगर निगम के वार्ड नंबर 21 में देर रात 10 बजे तक वोटिंग हुई।

राजस्थान 16

इससे पहले राजस्थान मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार सुबह 9 बजे तक प्रदेश में 9.77 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सुबह 11 बजे तक 24.74 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। अब तक धोलपुर में सबसे ज्यादा मतदान किया गया है, यहां 30.25 प्रतिशत वोटिंग हुई। शहर से लेकर गांवों तक के बूथों पर मतदाताओं में उत्साह दिखा।

राजस्थान 17

चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर 1 बजे तक 40.27 प्रतिशत मतदान हुआ। राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 55.63 प्रतिशत वोटिंग हुई। राजधानी जयपुर में 55.75 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों के अनुसार राजस्थान की 199 सीटों पर 1862 उम्मीदवार मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। प्रदेश में 5,25,38,105 मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करना था। जिसमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता भी शामिल हैं। इसके अलावा 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 पहली बार चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने वाले युवा मतदाता शामिल थे।

राजस्थान 12

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार राजस्थान में कुल 36,101 जगह पर 51,507 मतदान केंद्र बनाए गए। जिन पर शहरी क्षेत्र में कुल 10,501 मतदान केंद्र और 41,006 ग्रामीण क्षेत्र में पोलिंग बूथ बनाए गए। उनका कहना है कि कुल 26,393 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग करवाई गई। मतदान केंद्रों पर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से नजर रखी गई।

वसुंधरा

पूर्व सीएम वसुंधरा की प्रतिक्रिया आई सामने, भाजपा की जीत पर जताया भरोसा

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को हुए मतदान की समाप्ति के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि शांतिपूर्वक और भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रदेशवासियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और खासकर नव मतदाताओं का वह आभार व्यक्त करती हैं। राजस्थान की जनता ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन, विकास और विश्वसनीयता पर मुहर लगा दी है।

उन्हें पूरा विश्वास है कि इस चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा की जीत पर विश्वास जताते हुए कांग्रेस के कुशासन को ठुकरा दिया है। वसुंधरा राजे ने आरोप लगाते हुए लिखा कि झूठा वादा करने वाली कांग्रेस को राजस्थान की जनता नकार चुकी है। अब लोगों का भाजपा पर भरोसा है, इसलिए अब राजस्थान में अंधेरा हटने के साथ कमल खिलेगा।

राजस्थान 14

मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए 2,74,846 मतदान कर्मी थे तैनात

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार प्रदेशभर में 65,277 बैलेट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनें रिजर्व सहित मतदान कार्य में प्रयोग किया गया। विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए 6287 माइक्रो ऑब्जर्वर और 6247 सेक्टर अधिकारी मय रिजर्व नियुक्त किए गए। इसी तरह मतदान प्रक्रिया के दौरान 2,74,846 मतदान कर्मी तैनात किए गए। 7960 महिला मतदान कर्मी महिला प्रबंधित मतदान केंद्रों पर और 796 दिव्यांग मतदान कार्मिक दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्रों पर कमान संभाली।

राजस्थान 13

विस चुनाव के तहत सुरक्षा के थे पुख्ता प्रबंध

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार राजस्थान में मतदान प्रक्रिया सुचारू, शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए 1,70,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए। इनमें राजस्थान पुलिस के 70 हजार से अधिक जवान, 18 हजार राजस्थान होमगार्ड, 2 हजार राजस्थान बॉर्डर होमगार्ड शामिल रहे। इनके साथ ही अन्य राज्यों जैसे गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के 15 हजार होमगार्ड व आरएसी की 120 कंपनियां तैनात की गई।

राजस्थान 6 1

शनिवार को हुए मतदान में राजस्‍थान भाजपा के अध्‍यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। मतदान करने के बाद जोशी ने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है। सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपका एक मत सत्य, न्याय और सद्भाव का प्रतीक होता है, सुशासन का प्रतीक होता है। राजस्थान की जनता भाजपा और पीएम मोदी के साथ चल पड़ी है। जिससे स्पष्ट है कि प्रदेश में भाजपा आएगी और कांग्रेस जाएगी। वहीं छिटपुट विवादों के बीच वोटिंग रात तक जारी रही।

राजस्थान 9 2

जिला धौलपुर की बाड़ी विधानसभा के गांव रजई कला में फायरिंग हुई। बताया जा रहा है कि धौलपुर के बाड़ी में पोलिंग बूथ के बाहर बसपा और भाजपा प्रत्याशी के समर्थक आपस भिड़ गए। पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत करवाया। उधर चूरू के सरदारशहर के एक बूथ पर कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प का मामला सामने आया। इसके अलावा जिला सीकर और श्रीगंगानगर के कई बूथों पर ईवीएम में खराब होने की बात सामने आई। जिससे वोटिंग में देरी हुई। जोधपुर के लूणी में भाजपा प्रत्याशी ने अपने कार्यालय पर हमले का आरोप लगाया।

राजस्थान 5 1

वहीं नगर विधानसभा क्षेत्र के गांव सुकेती में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बूथ पर एक व्यक्ति दीवार फांदकर अंदर घुस गया। यहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मारपीट शुरू कर दी। उसने वीवीपैट में तोड़फोड़ की। इस व्यक्ति के कुछ साथी पोलिंग बूथ के अंदर पहले से मौजूद थे। विवाद इतना बढ़ गया कि वोट डालने आए लोग पोलिंग बूथ से भागने लगे। सभी लोग दो गुटों में बंट गए। एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। पोलिंग पार्टी ने भागकर अपनी जान बचाई। हंगामे होने के कारण यहां करीब आधे घंटे तक वोटिंग प्रभावित हुई।

राजस्थान 3 2

बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश, मजिस्ट्रेट से झड़प

जिला धौलपुर के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश का मामला सामने आया। इस दौरान लोगों की फ्लाइंग स्क्वॉड के मजिस्ट्रेट हरिओम सिरवार से झड़प हो गई। भीड़ ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर ड्राइवर की पिटाई की। मजिस्ट्रेट के ड्राइवर सहित 3 लोग घायल होने का मामला सामना आया। आरोपी कैमरामैन का कैमरा और फोन छीनकर भाग गए। इसके बाद गांव के दो पक्षों के बीच फायरिंग और पत्थरबाजी हुई। इसके अलावा कामां विधानसभा के गांव सांवलेर में करीब 45 मिनट तक मतदान प्रभावित हुआ। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा मौके पर पहुंचे थे।

राजस्थान 2 1

भाजपा उम्मीदवार पर पथराव, बीएसएफ ने दिखाई मुस्तैदी

नगर विधानसभा के सीकरी में भाजपा उम्मीदवार जवाहर सिंह बेड़म पर पथराव किया गया। वह सीकरी कस्बे के महात्मा गांधी स्कूल के पोलिंग बूथ पर शाम को पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से पथराव किया गया। इसके अलावा सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव सूरवाल में वोटिंग की समाप्ति पर मतदान करने से रोकने पर भाजपा उम्मीदवार डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों ने हंगामा कर दिया। मीणा समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे थे, लेकिन बीएसएफ जवानों के मुस्तैदी के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा।

राजस्थान 8 1

वोटिंग के दौरान 3 लोगों की चली गई जान, पोलिंग कर्मियों की हालत खराब

मतदान के दौरान जिला पाली‍ में एक पोलिंग एजेंट को दिल का दौरा पड़ गया। जिससे उनकी मौत हो गई। एक अधिकारी के अनुसार सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 47 पर पोलिंग एजेंट शांति लाल सेंटर में ही बेहोश होकर गिर गए। पोलिंग एजेंट को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर झालावाड़ और उदयपुर में वोट डालने के लिए लाइन में लगे दो बुजुर्गों की मौत हो गई। अजमेर के पुष्कर में एक बुजुर्ग के मतदान के बाद घर पहुंचने पर मौत हो गई। कुछ जगहों पर पोलिंग कर्मियों की तबीयत खराब होने के मामले सामने आए हैं।

राजस्थान 10 1

दोपहर 1 बजे तक किस जिले में कितनी हुई वोटिंग

राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। सुबह से लेकर दोपहर 1 बजे तक कुल 40.27 प्रतिशत मतदान हुआ है। राजस्थान के कुछ प्रमुख जिलों में वोटिंग के आकड़े सामने आए हैं। जिला धौलपुर में अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग हुई, यहां 46.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। उधर जिला पाली में अब तक वोटिंग का सबसे कम प्रतिशत सामने आया हे। यहां 36.75 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनके अलावा जयपुर में 40.32 प्रतिशत, जोधपुर में 37.68, अलवर में      42.23, सीकर में 39.83, उदयपुर में 37.60, कोटा में 42.55, बीकानेर में 39.39 और अमजेर में कुल 37.86 प्रतिशत मतदान हुआ है।

राजस्थान 11

सीएम और पूर्व सीएम सहित कई दिग्गजों ने डाला अपना मत

बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए आमजन के साथ प्रतिनिधि भी लगातार पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना मतदान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने मतदान किया है। भाजपा के सांसद सुभाष चंद्र बहेरिया अपनी पत्नी रंजना बहेरिया के साथ स्कूटी पर सवार होकर पोलिंग बूथ पहुंचे और मतदान किया।

राजस्थान 4 2

मतदान करने पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद कांग्रेस ही जीत दर्ज करेगी। पार्टी की जीत के बाद आलाकमान मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी तय करेंगे कि अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा। पार्टी जो भी निर्णय लेगी, वह मंजूर होगा।

राजस्थान 1 2

मतदान के बाद इन दिग्गजों ने मतदाताओं से साझा किए विचार

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मतदान के बाद कहा कि प्रदेश का हर व्य​​क्ति चुनाव लड़ रहा है। एक व्यक्ति पर निर्भर होकर न तो चुनाव लड़ा जा सकता है और न ही जीता और हारा जा सकता है, इसलिए मतदान महोत्सव का सभी हिस्सा बनें और अपना वोट अवश्य डालें। उधर झालावाड़ में अपनी वोट डालने के बाद वसुंधरा राजे ने कहा कि सभी को वोट अवश्य डालनी चाहिए। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी जयपुर केसी स्कीम में मतदान किया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। वोट डालने के बाद बिरला ने कहा कि लोकतंत्र उत्सव है। सभी लोग अपने मत का उपयोग कर रहे हैं। लोगों में उत्साह है। सभी मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने विचारों की अभिव्यक्ति करनी चाहिए। तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा।

राजस्थान 7 2

बता दें कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीट हैं, लेकिन कांग्रेस प्रत्‍याशी की मौत हो जाने के कारण करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव स्‍थगित कर दिया गया। अब विधानसभा की 199 सीटों पर 1863 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्‍मत का फैसला 5 करोड़ 25 लाख 38 हजार 105 मतदाता करेंगे। चुनाव में मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सचिन पायलट, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और दीया कुमारी सहित कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है।