g-20 summit 2023 updatai : bhaarat-madhy poorv yoorop kanektivitee koridor jald hoga lonch

G-20 Summit 2023 Update : भारत-मध्य पूर्व यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर जल्द होगा लॉन्च, ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस का शुभारंभ

देश बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

G-20 Summit : नई दिल्ली भारत मंडपम में चल रहे G-20 शिखर सम्मेलन में घोषणा की गई कि भारत मध्य पूर्व यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। यह भारत, यूएई, सऊदी अरब, जर्मनी, ईयू, फ्रांस, इटली और अमेरिका को शामिल करते हुए कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को लेकर सहयोग पर एक पहल होगी।

G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की मौजूदगी में ‘ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस’ का शुभारंभ किया। इससे पहले भारत मंडपम में G-20 शिखर सम्मेलन का शुभारंभ करने के बाद पीएम मोदी ने वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की थी। उन्होंने भारत की अध्यक्षता में अफ्रीकी यूनियन को शामिल करने का एलान किया था।

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि G-20 में शामिल विदेशी नेताओं ने भी आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा की है। उनका भी मानना है कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है। वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को G-20 वित्तीय समावेशन कार्य योजना में भी एकीकृत किया गया है, जो 2024 और 2026 के बीच चलेगा।

जीजीजी11

वन अर्थ पर चर्चा, मोदी बोलें मिलकर खोजना होगा चुनौतियों का समाधान

G-20 शिखर सम्मेलन के पहले सत्र वन अर्थ पर चर्चा शुरू हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी में ग्‍लोबल लीडर्स महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। सम्मेलन शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने उम्मीद जताई है कि कार्यक्रम से वैश्विक विकास, लैंगिक समानता, महिला सशक्तिकरण और वैश्विक शांति को गति मिलेगी। इस दौरान अफ्रीकी यूनियन को G-20 की स्थायी सदस्यता दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह समय मिलकर चलने का है। हमें मिलकर अविश्वास के संकट को दूर करना होगा। साथ ही मिलकर चुनौतियों का समाधान खोजना होगा। सबका साथ, सबका विकास भारत का मंत्र है।

पीएम मोदी ने कहा कि वर्षों पुरानी चुनौतियां नए समाधान की मांग रही हैं। 21वीं सदी का यह समय पूरी दुनिया को एक नई दिशा देने वाला समय है। हमें मानव केंद्रित दृष्टिकोण के साथ हर दायित्व को निभाते हुए आगे बढ़ना है। यह वक्त सबको साथ लेकर चलने का समय है। बता दें कि भारत की अध्यक्षता में हो रहे सम्मेलन की थीम वसुधैव कुटुंबकम, एक पृथ्वी-एक परिवार-एक भविष्य’  है, जिसके तहत सभी देशों के मिलकर काम करने पर सहमति बनी है। मोदी ने कहा कोविड-19 के बाद एक बहुत बड़ा संकट विश्वास के अभाव का आया है। जब हम कोविड को हरा सकते हैं तो हम आपसी विश्वास पर आए संकट पर भी विजय हासिल कर सकते हैं।

मोउदी 1

मोदी ने कहा कि भारत G-20 के अध्यक्ष के तौर पर पूरी दुनिया से आह्वान करता है कि हम मिलकर सबसे पहले इस कम होते विश्वास को एक भरोसे में बदलें। मोदी ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल पुथल हो,  ईस्ट वेस्ट की दूरी हो, फूड, फर्टिलाइजर का मैनेजमेंट हो, हेल्थ एनर्जी और वॉटर सिक्योरिटी हो, इनके ठोस समाधान की तरफ हमें बढ़ना ही होगा। इस सत्र में जलवायु परिवर्तन पर मिलकर काम करने पर चर्चा होगी। वैश्विक शून्य कार्बन उत्सर्जन के एजेंडे को जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर होगा। समावेशी विकास, डिजिटल नवाचार, जलवायु वित्त पोषण और समान वैश्विक स्वास्थ्य तक पहुंच जैसे विभिन्न मुद्दों पर फोकस रहेगा।

पीएम मोदी ने G-20 सम्मेलन के पहले सत्र पर किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G-20 शिखर सम्मेलन के पहले सत्र को लेकर ट्वीट किए हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि जिस पर भारत ने लाइफ मिशन, अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष, ग्रीन ग्रिड की पहल- एक सूर्य, एक विश्व, एक ग्रिड पर जोर दिया है। बैठक में हमने मानवतावाद पर केंद्रित विकास के एजेंडे को बढ़ावा दिया है। जिस पर भारतीय संस्कृति में हमेशा से जोर दिया गया है। यह एक धरती की भावना ही है। साथ ही सौर ऊर्जा, प्राकृतिक किसानी और राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को बढ़ावा दिया है। 

सेंट्रल दिल्ली में लॉकडाउन जैसी स्थिति, ट्रैफिक मूवमेंट प्रतिबंधित

G-20 शिखर सम्मेलन के चलते सेंट्रल दिल्ली में लॉकडाउन जैसे हालात बने हैं। सेंट्रल दिल्ली में ट्रैफिक मूवमेंट को प्रतिबंधित रखा गया है। बसों को रिंग रोड से गुजरने की इजाजत दी गई है। दिल्ली के स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक ने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस और सैन्य बल की तैनाती की गई है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। सेंट्रल दिल्ली में सिर्फ आधिकारिक वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति दी गई है।

जी20 22 1

अहम रहेगा लंच के बाद दूसरा सत्र वन फैमिली

भारत मंडपम के लेवल-2 पर स्थित सम्मेलन हॉल में ही शिखर सम्मेलन का दूसरा सत्र वन फैमिली अहम रहेगा। इससे पहले द्विपक्षीय वार्ताएं होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित कुछ अन्‍य नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। इसके बाद सभी विदेशी मेहमानर अपने-अपने होटलों की ओर रूख करेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे सभी मेहमान डिनर के लिए एक बार फिर भारत मंडपम के लेवल-2 पर स्थित सम्मेलन के हॉल में एकत्रित होंगे, जहां फिर से सभी के स्वागत के लिए फोटो सेशन किया जाएगा। रात 8 से 9:15 बजे तक डिनर के दौरान सभी विदेशी मेहमान चर्चा करेंगे। इसके बाद फिर से रात्रि विश्राम के लिए अपने होटलों में चले जाएंगे।

भारत मंडपम में शिखर सम्मेलन का आगाज, बाइडेन को कोणार्क चक्र के बारे में बताते दिखे पीएम मोदी

G-20 Summit : नई दिल्ली में आज से G-20 शिखर सम्मेलन का आगाज हो चुका है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित करीब 20 विदेशी मेहमान G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने बाइडन, ऋषि सुनक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। G-20 नेता 9-10 सितंबर को समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। भारत वर्तमान G-20 अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में पहुंचे करीब 20 विदेशी अतिथियों का स्वागत किया। शिखर सम्मेलन की शुरुआत फोटो सेशन के साथ की गई। फिलहाल प्रधानमंत्री विदेशी मेहमानों के लिए स्वागत भाषण दे रहे रहे हैं। सम्मेलन में शामिल होने के लिए जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी भारत पहुंचे हैं। स्वागत के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को कोणार्क चक्र के बारे में बताते दिखे।

जी20 11

वहीं शुक्रवार देर शाम भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एयरपोर्ट से सीधे मोदी से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत चली थी। नेताओं ने डिफेंस और स्पेस सेक्टर में सांझेदारी पर भी बातचीत की। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने मोदी को चंद्रयान-3 की सफलता पर बधाई दी। मुलाकात के बाद एक साझा बयान जारी किया गया। वहीं शनिवार को शिखर सम्मेलन के दौरान दो बार फोटो सेशन होंगे। पहला सम्मेलन की ऑफिशियल इनॉगरेशन के बाद और शाम को डिनर के समय होगा।

मोरक्को में भूकंप पीड़ितों के प्रति जाहिर की संवेदनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वागत भाषण के संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि मोरक्को में आए भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करना चाहता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि इस कठिन समय में पूरा विश्व समुदाय मोरक्को के साथ है। हम उन्हें हरसंभव सहायता पहुंचाने के लिए तैयार हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि G-20 के अध्यक्ष के तौर पर भारत आपका स्वागत करता है। जिस स्थान पर हम एकत्रित हैं, वहां से कुछ ही किमी के फासले पर करीब 2,500 साल पुराना एक स्तंभ लगा है। इसमें पारकृत भाषा में लिखा है- मानवता का कल्याण और सुख सुनिश्चित किया जाए। ढाई हजार साल पहले भारत की भूमि ने यह संदेश पूरे विश्व को दिया था। आइये इस संदेश को याद कर के G-20 का हम शुभारंभ करें।