Hardoi Road ACCIDENT

Hardoi Road Accident : बालु से भरा ट्रक झोपड़ी पर पलटा, मौत की नींद सोए परिवार के 8 लोग

उत्तर प्रदेश देश

उत्तरप्रदेश के Hardoi में बुधवार सुबह दर्रनाक हादसा हो गया। जहां बालू से भरा ट्रक एक झोपड़ी पर पलट गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई और एक बच्ची घायल हो गई। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक और हेल्पर को हिरासत में ले लिया है। इस हादसे में मरने वाले लोगों में दंपति उनके चार बच्चे और एक दामाद शामिल है।

बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में उन्नाव मार्ग पर हुई। जहां चुंगी नंबर दो के पास सड़क किनारे नट बिरादरी के लोग झोपड़ी बनाकर रहते है। यहां से एक बालू भरा ट्रक कानपुर से हरदोई जा रहा था। तभी मल्लावां-उन्नाव मार्ग पर ट्रक अनियंत्रित होकर अवधेश उर्फ बल्ला की झोपड़ी पर पलट गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से ट्रक को सीधा किया और बालू को हटाया गया। लेकिन परिवार के 8 लोगों की जिंदगी बच न सकी। अवधेश की एक बेटी बिट्टू घायल है। जिसे सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती कराया गया है।

इस हादसा में मरने वालों में 45 वर्शीय अवधेष, 42 वर्शीय पत्नी सुधा उर्फ मुंडी, 11 वर्षीय बेटी सुनैना, 4 वर्षीय लल्ला, 4 वर्षीय बुध्दू, 22 वर्षीय हीरों और 25 वर्षीय पति करन और 5 साल की बेटी कोमल की मौत हो गई है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के छिबरामऊ निवासी अवधेश और हेल्पर शहर कोतवाली क्षेत्र के अनंग बेहटा निवासी रोहित को हिरसत में ले लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इस हादसे के बाद आसपास के इलाके में कोहराम मच गया है।

अन्य खबरें