के साथ शोषण और मानसिक प्रताड़ना का आरोप 9

हरियाणा CET-2025 की डेट फाइनल, 26-27 जुलाई को होगा एग्जाम

देश Education हरियाणा

हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET-2025) की परीक्षा अब तय मानी जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ अंतिम चर्चा के बाद हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) आज इसकी आधिकारिक तारीखें जारी कर सकता है। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के सूत्रों के अनुसार, यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी, जो शनिवार और रविवार को पड़ रहे हैं।

13.47 लाख अभ्यर्थी, 1350 एग्जाम सेंटर

CET-2025 के लिए प्रदेशभर से 13.47 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। इसके लिए करीब 1350 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 334 सेंटर सुरक्षा मानकों पर खरे न उतरने के कारण रद्द कर दिए गए हैं। परीक्षा दो दिन में चार सत्रों में OMR मोड पर ली जाएगी। एक सत्र में करीब 4.73 लाख परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।

सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतज़ाम

प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, साथ ही करीब 13,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। हर केंद्र पर औसतन 10 सुरक्षा कर्मचारी मौजूद रहेंगे। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्र शहर से अधिकतम 10 किलोमीटर की परिधि में ही बनाए जाएं ताकि परीक्षार्थियों को आने-जाने में परेशानी न हो।

Whatsapp Channel Join

एग्जाम सेंटरों के लिए तय की गईं शर्तें

सेंटर वही होंगे जहां बिजली, पानी, शौचालय और चाहरदीवारी जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों। इसके अलावा ऐसे केंद्रों का रास्ता जाम से मुक्त रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। हर जिले में दो-दो नोडल अफसर नियुक्त किए जाएंगे।


CET परीक्षा पैटर्न:

  1. पेपर सीनियर सेकेंडरी स्तर का होगा
    • सामान्य विषयों का स्तर 12वीं के बराबर होगा।
    • हिंदी और अंग्रेजी का स्तर 10वीं के समकक्ष।
    • पेपर OMR शीट पर होगा, कंप्यूटर आधारित नहीं।
  2. द्विभाषी पेपर (हिंदी और अंग्रेजी)
    • पेपर में कुल 100 सवाल होंगे, हर सवाल 1 नंबर का होगा।
    • हर सवाल का उत्तर देना अनिवार्य होगा।
    • कोई सवाल छोड़ने पर, यदि 5वां बबल न भरा गया तो 1 नंबर कटेगा
    • गलत जवाब पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
  3. समय सीमा: 1 घंटा 45 मिनट
    • पूरी परीक्षा के लिए मिलेगा 1 घंटे 45 मिनट का समय।
    • एक बार परीक्षा केंद्र तय हो गया तो उसमें बदलाव नहीं किया जा सकेगा
  4. कटऑफ मार्क्स:
    • जनरल कैटेगरी: 50% अंक अनिवार्य।
    • आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC): 40% अंक अनिवार्य।