एशिया कप के सुपर-4 में भारतीय टीम ने अपना दूसरा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम ने 41 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में भारत की बैटिंग काफी खराब देखने को मिली थी, लेकिन गेंदबाजों ने टीम को शानदार जीत दिलाई।
लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने इस मैच को पोपुलर कर दिया है। इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो गुस्से में कहते हुए दिख रहे हैं, ‘इंडिया ने मैच में फिक्स किया।’
वीडियो के जरिए शोएब अख्तर ने बताया ये बिल्कुल गलत आरोप
शोएब अख्तर का ये वीडियो मंगलवार (12 सितंबर) को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच के दौरान का है। श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ टीम इंडिया ने पाकिस्तान के लिए एशिया कप की फाइनल की राह आसान की। श्रीलंका के खिलाफ भारत की खराब बैटिंग देख सोशल मीडिया पर रिएक्शन आ रहे थे कि टीम इंडिया, पाकिस्तान को एशिया कप के फाइनल से बाहर करने के लिए खराब खेल रही है। शोएब अख्तर ने अपनी वीडियो के जरिए बताया ये बिल्कुल गलत आरोप है।
वीडियो में क्या बोले अख्तर
अख्तर ने वीडियो में कहा, “मुझे नहीं पता कि तुम लोग क्या कर रहे हो। मुझे ये कहते हुए मीम्स और मैसेज आ रहे हैं कि ‘इंडिया ने मैच फिक्स किया है।’ वे पाकिस्तान को बाहर करने के लिए जानबूझकर हार रहे हैं। क्या तुम ठीक हो? वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इंडिया और बाकी देशों से फोनकॉल आ रहे हैं कि वो जाबूझकर हार रहे थे।”
अख्तर ने आगे कहा, “वो क्यों हारेंगे, मुझे बताओ? वो फाइनल में जाना चाहते हैं। आप बिना किसी वजह से मीम्स बना रहे हैं। भारत की ओर से यह अच्छा फाइटबैक था। जिस तरह से कुलदीप खेला, वो शानदार था. जसप्रीत बुमराह को देखिए, छोटे टोटल को बचाव करते हुए फाइट देखिए।”
शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने मैच पर किया कब्जा
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत जीत हासिल की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम 49.1 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 53 रनों की अहम पारी खेली थी। रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 41.3 ओवर में 172 रनों पर ही ढ़ेर हो गई।