World Cup 2023 India vs New Zealand match : बारिश के साए के बीच आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड का रोचक मुकाबला होने जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। हार्दिक पंड्या चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। शमी और सूर्या को मौका दिया गया है। वहीं दोनों टीमें एक दूसरे के विजय रथ को रोकने के लिए दोनों टीमें एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी। इसके बाद किसी एक टीम का विजय रथ आगे चलेगा। टीम भारत को इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 सालों से जीत का इंतजार है। फिलहाल दोनों टीमें चार-चार मुकाबले जीतकर बराबरी पर हें। आज शुरू हो रहे मुकाबले में किसी एक टीम को हार का सामना करना पड़ेगा।
वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला भारत-न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत की टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल हैं। उधर न्यूजीलैंड टीम में टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट मुकाबले में उतरे हैं।

बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 116 वनडे खेले गए हैं। भारत ने 58 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं। 7 मैच बेनतीजा रहे। वहीं एक मैच टाई भी हुआ। वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है। टूर्नामेंट में दोनों के बीच 9 मैच हुए हैं। 5 में न्यूजीलैंड, जबकि 3 में भारत को जीत मिली है। एक मुकाबला 2019 में बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। यहां तक 2019 में पिछला मुकाबला न्यूजीलैंड ने ही जीता था। भारत वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से आखिरी बार साल 2003 में जीता था। उसके बाद दोनों टीमों का मुकाबला सीधे 2019 वर्ल्ड कप में हुआ, जहां एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा और सेमीफाइनल में टीम इंडिया को हार मिली। यानि टीम इंडिया को टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 सालों से जीत का इंतजार है।
प्लेइंग इलेवन में किए गए हैं दो बदलाव
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अनुसार प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए हैं। हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह सूर्य कुमार यादव और मोहम्मद शमी की एंट्री हुई है। सूर्य कुमार ने इस मैच के साथ वनडे वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू किया। मोहम्मद शमी का भी इस विश्व कप में यह पहला मैच है। भारत और न्यजीलैंड दोनों का इस विश्व कप में यह 5वां मुकाबला है। दोनों ही टीमों ने अपने सभी मैच जीते हैं, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर न्यूजीलैंड शीर्ष पर है।
भारत जीता तो प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर होगा, सेमीफाइनल की राह होगी आसान
आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2003 में नहीं जीती है। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 20 साल के जीत के सूखे को खत्म करना चाहेगी। वहीं न्यूजीलैंड की नजर टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत पर होगी। भारत यदि यह मैच जीतता है तो वह प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर पहुंच जाएगा। साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने की राह और मजबूत कर लेगा।