weather 53

धनखड़ का इस्तीफा मंजूर, न राज्यसभा पहुँचे, न ही विदाई समारोह में होंगे शामिल, विपक्ष का मानना इस्तीफ़े की वजह कुछ और

देश राजनीति

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए 22 जुलाई, सोमवार रात को अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे संसद के मानसून सत्र की शुरुआत चौंकाने वाले घटनाक्रम से हुई। धनखड़ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर स्वास्थ्य कारणों और चिकित्सकीय परामर्श का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया, जिसे राष्ट्रपति द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।

गृह मंत्रालय ने मंगलवार को राज्यसभा को धनखड़ के इस्तीफे की सूचना दी। उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के साथ ही वे राज्यसभा के पदेन सभापति भी नहीं रहे, जिसके चलते अब मानसून सत्र की कार्यवाही उपसभापति हरिवंश द्वारा चलाई जाएगी।

धनखड़ विदाई समारोह में भी शामिल नहीं होंगे। मंगलवार को वे राज्यसभा नहीं पहुँचे, और न ही किसी औपचारिक विदाई समारोह या भाषण का हिस्सा बनने का निर्णय लिया। यह जानकारी सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से सामने आई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उपराष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद वे सार्वजनिक मंच पर अब फिलहाल नजर नहीं आएंगे।

Whatsapp Channel Join

74 वर्षीय धनखड़ अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति बने थे। उससे पहले वे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और एक वरिष्ठ अधिवक्ता रह चुके हैं। इस्तीफे में उन्होंने लिखा, “स्वास्थ्य प्राथमिकता है, इसलिए मैं संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के तहत पद छोड़ रहा हूँ।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर धनखड़ के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की और उनके कार्यकाल की सराहना की। उन्होंने कहा, “धनखड़ जी ने भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा की है। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा।”

धनखड़ अपने कार्यकाल में न्यायपालिका में शुचिता और किसानों के मुद्दों को लेकर मुखर रहे। उन्होंने लिखा कि भारत के वैश्विक मंच पर उदय का साक्षी बनना गर्व की बात है।

धनखड़ कार्यकाल के बीच इस्तीफा देने वाले भारत के तीसरे उपराष्ट्रपति हैं। इससे पहले वीवी गिरि (1969) और आर. वेंकटरमन (1987) ने राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए इस्तीफा दिया था।

संविधान के अनुच्छेद 68 के तहत उपराष्ट्रपति की रिक्ति को भरने के लिए जल्द से जल्द चुनाव कराना अनिवार्य है, और नए उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से 5 वर्ष तक होगा।