हर महीने की पहली तारीख को कई बड़े बदलाव होते है। जिनका असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है। आज से मार्च महीने की शुरुआत हो गई है। मार्च महीने की पहली तारीख को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम, सोशल मीडिया के नियम और फास्टैग केवाईसी सहित कई बड़े बदलाव हुए है। जिनका असर सभी पर देखने के मिलेगा। 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर आज से 25.50 रुपये तक महंगा हो गया है। वहीं अगर आपने फास्टैग की केवाईसी नहीं कराई है तो आज से फास्टैग डीएक्टिवेट हो जाएगा। इसके अलावा जीएसटी के नियमों में भी बदलाव हुआ है।

हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केंटिग कंपनियां घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम तय करती है। एक मार्च को तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन और कमर्शियल एलपीजी सिलैंडर के दाम में इजाफा किया है। तेल विपण ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल के दाम बढ़ा दिए है। तेल विपण कंपनियों ने हवाई ईंधन के दाम में 624.37/केएल बढ़ाए है। वहीं कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है। बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू होंगी। हालांकि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है दिल्ली में अभी 903 रुपये, भोपाल में 908 व जयपुर में 906 रुपये में मिल रहा है।
फास्टैग केवाईसी

अगर आप भी फास्टैग के माध्यम से टोल टैक्स देते है तो आज से इसमें बड़ा बदलाव होने जा रहा है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फास्टैग केवाईसी नहीं कराया है तो आपका फास्टैग इनएक्टिव हो जाएगा। फास्टैग इनएक्टिव होने पर आपको दोगुना पैसे देने पड़ सकते है। इसके लिए आप अपना फास्टैग अपडेट करना है तो इस तरीके से कर सकते है।
ऑनलाइन अपडेट की प्रोसेस
सबसे पहले आपको fastag.ihmcl.com वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगइन करें। एक नई विंडो ओपन होगी इसमें माई प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद यहां आप अपना फास्टैग केवाईसी स्टेटस देख सकते है। अगर फास्टैग केवाईसी नहीं है तो यहां डॉक्यूमेंट्स के साथ डिटेल्स को भरें। इसके बाद आपके फास्टैग केवाईसी की अपडेट प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

ऑफलाइन अपडेट की प्रोसेस
फास्टैग केवाईसी को ऑफलाइन भी अपडेट कर सकते है। इसके लिए आपका फास्टैग जिस भी बैंक का है उसकी ब्रांच में जाएं। बैंक में आपको केवाईसी फॉर्म मिलेगा। इस फॉर्म को भरकर जमा कर दें। इसके बाद आपके फास्टैग अकांउट का केवाईसी हो जाएगा।
जीएसटी के नियम में बदलाव

केंद्र सरकार ने एक मार्च से जीएसटी के नियमों में भी बड़ा बदलाव किया है। आज से पांच करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस करने वाले व्यापारी बिना ई-चालान के ई-वे बिल जनरेट नहीं कर सकेंगे। यह नियम शुक्रवार से लागू हो जाएगा। इसके अलावा जीएसटी टैक्स सिस्टम के तहत पचास हजार रुपये से अधिक कीमत के माल को जब एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजा जाता है तो उसके लिए ई-वे बिल रखना जरुरी है।
सोशल मीडिया नियम

नए आईटी नियमों के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे एक्स, फेसबुक, यूट्यूब और इस्टांग्राम पर किसी भी तरह की गलत खबर पोस्ट करने वाले को जुर्माना देना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए आपको ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं

पेट्रोल-डीचल की कीमतों में आज यानी एक मार्च को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुबंई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। करीब डेढ़ साल से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है।
मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
मार्च महीने में पांच रविवार और दूसरे चौथे शनिवार के अलावा 7 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 25 मार्च को भी होली पर बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 29 मार्च को गुड फ्राइडे पर बैंकों में कामकाज नही होगा।

बैंक हॉलिडे लिस्ट
इस महीने में 3,10,17, 24 व 31 मार्च को रविवार का दिन पड़ने वाला है जिनकी सभी जगह छुट्टी होती है। इसके अलावा 8 मार्च को महाशिवरात्रि है जिसकी छुट्टी है। 9 मार्च को दूसरा शनिवार है। 23 मार्च को चौथा शनिवार है जिसकी सभी जगह छुट्टी है। इसके बाद 25 मार्च को होली है इस दिन भी सभी जगह छुट्टी है। वहीं 29 मार्च को गुड फ्राइडे की भी सभी जगह छुट्टी है।