ज्ञानवापी सर्वे में तीसरे दिन टीम ने जीआरपी तकनीक का इस्तेमाल किया शुरू

देश

वाराणसी में ज्ञानवापी मामले में रविवार को सर्वे का तीसरा दिन शुरू हो चुका है। जिसमें टीम द्वारा शनिवार को पश्चिमी दीवार का अध्ययन किया गया। वहीं तहखाने की सफाई करवाने के पश्चात एडजॉस्ट लगवाया गया। वहीं केंद्रीय गुंबद के साथ एक क्षेत्र जो कृत्रिम रूप से ढका है, उसकी भी जांच की जा रही है।

वहीं शनिवार तक टीम आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया परिसर में पुराने चिन्हों पर जुटी रही। रविवार को जीआरपी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं वकीलों द्वारा गुंबद के नीचे स्थित कमरे की जीपीआर की मांग की गई है। इससे पहले जीएनएस विधि का इस्तेमाल किया जा रहा था। वहीं 3डी इमेज का भी जांच में सहारा लिया गया।

ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार मशीन का किया जाएगा इस्तेमाल

Whatsapp Channel Join

वहीं हिंदू पक्ष की ओर से वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि कोर्ट की ओर से जांच के लिए 4 सप्ताह का समय दिया गया है। जिसके तहत जांच की जा रही है। समय के अनुसार ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा। आयोग प्रक्रिया को अंजाम दे रहा है, ये लंबी प्रक्रिया है, जांच जारी है।