Haryana Lok Sabha Elections 2024

Haryana Politics : हरियाणा में JJP विधायकों का विरोध जारी, बबली और जोगीराम के बाद आज Ramkumar Gautam ले सकते हैं बड़ा फैसला

राजनीति हिसार

Haryana Politics : हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जजपा) के बागी विधायकों का विरोध जारी है। नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम फिलहाल बीच मझधार में हैं। जहां उनकी गिनती कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के करीबी नेताओं में होती है, वहीं भाजपा उनकी पसंदीदा पार्टी है। इसके अलावा वह मनोहर लाल की ईमानदारी के भी कायल हैं। इतना ही नहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को खरी खोटी सुनाने के मामले में सुर्खियों में रहने वाले रामकुमार नैना चौटाला के चुनाव प्रचार से भी दूरी बनाए हुए हैं। फिलहाल रामकुमार इस दुविधा में हैं कि वह किस पार्टी का साथ दें। हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले वह अपने समर्थकों को क्या इशारा करते हैं, इस पर सभी की नजरें बनी हुई हैं।

बताया जा रहा है कि रामकुमार गौतम ने आज 21 मई को नारनौंद में लोकसभा चुनाव को लेकर अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक के बाद रामकुमार कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि रामकुमार गौतम ने अपने समर्थकों को खुली छूट दे रखी है कि वह अपने अनुसार किसी भी पार्टी का समर्थन करें। इससे पहले जजपा के बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग अपने आवास पर समर्थकों की बैठक बुलाकर भाजपा का समर्थक कर चुके हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बैठक में कहा था कि लोकसभा चुनाव देश के भविष्य का चुनाव होता है, इसलिए ऐसे व्यक्ति को वोट देना चाहिए, जो राष्ट्र निर्माण कर सके। जोगीराम के इशारे को समर्थकों ने भांप लिया था और भाजपा को समर्थन करने का फैसला किया। इसके बाद जोगीराम ने भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला के लिए वोट मांगने का निर्णय लिया था।

देवेंद्र बबली 2

वहीं जजपा के विधायक देवेंद्र बबली रविवार को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं। देवेंद्र बबली ने टोहाना में समर्थकों की बैठक बुलाकर कोर कमेटी पर फैसला छोड़ा था। इस दौरान सदस्यों ने कुमारी सैलजा का नाम लिया। जिस पर उन्होंने समर्थकों से चर्चा की तो उन्होंने सैलजा को समर्थन देने पर निर्णय लिया। बता दें कि देवेंद्र बबली ने वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में टोहाना से कांग्रेस की टिकट नहीं मिलने के बाद जजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था। उस दौरान एक लाख से भी ज्यादा वोट पाकर उन्होंने तत्कालीन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला को करारी शिकस्त दी थी। बाद में उन्हें दिसंबर 2021 में जजपा कोटे से विकास एवं पंचायत मंत्री बनाया गया था।

रामकुमार

बता दें कि देवेंद्र बबली ने गत दिनों अपने समर्थकों से वोट डलवाकर राय मांगी थी। एक दिन पहले बबली ने बताया था कि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने उन्हें वोट दिया। इनमें 74 प्रतिशत लोगों ने फैसला उन पर छोड़ दिया है कि जो निर्णय वह लेंगे, वह उसमें उनके साथ रहेंगे। उनके समर्थकों में 9 प्रतिशत लोगों ने उनको भाजपा में शामिल होने की सलाह दी। 17 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि वह कांग्रेस में जाएं, जबकि 5 प्रतिशत लोगों का मानना है कि वे जहां हैं, वहां रहें।

रामकुमार गौतम 2

बता दें कि जजपा विधायक देवेंद्र बबली, जोगीराम और रामकुमार गौतम हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करीबी रह चुके हैं। तत्कालीन मनोहर लाल सरकार की ओर से जब पंचायतों के लिए ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया शुरू की थी, तब प्रदेशभर में पंचायतों ने इस फैसले का जमकर विरोध किया था। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के साथ बबली हमेशा खड़े हुए दिखाई दिए, जबकि सरकार के इस फैसले का उनकी ही पार्टी के मुखिया पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विरोध किया था। वहीं तीनों विधायक दुष्यंत चौटाला पर भ्रष्टाचार करने और मान-सम्मान न करने का आरोप लगा चुके हैं।

अन्य खबरें