Haryana के जनप्रिय मुख्यमंत्री नायब सिंह(CM Saini) ने सोमवार को हरियाणा भवन(Haryana Bhawan) दिल्ली में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी। सीएम ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का जल्द निवारण किया जाएगा।
सीएम ने लोगों को बताया कि उनकी समस्याओं के निवारण के लिए चंडीगढ़ में मुख्यसचिव कार्यालय में ‘समाधान प्रकोष्ठ’ बनाया गया है। यह प्रकोष्ठ कार्यदिवसों पर हर रोज समाधान शिविर लगवाएगा। जिला स्तर पर प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक डीसी समाधान शिविर लगाकर लोगो की समस्याएँ सुनेगे और उनका समाधान करवाएंगे। उपमंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम इसी प्रकार का शिविर लगाएंगे। इन शिविरों में पुलिस, राजस्व, नगर निगम अथवा नगर परिषद, समाज कल्याण आदि जन कल्याण की योजनाएं लागू करने वाले विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
अब प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां दूर करने के लिए सुनवाई जिला और उपमंडल स्तर पर हो सकेगी। शिविरों में जमीन की रजिस्ट्री, एनओसी प्राप्त करने, राशन कार्ड बनवाने, राशन वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेन्शनों जैसे बुढ़ापा पेंशन, दिव्यांगता या विधवा पेन्शन से संबंधित मामलों की सुनवाई भी होगी।