Former CM Hooda

Haryana Politics : Former CM Hooda का पूर्व डिप्टी सीएम पर कटाक्ष, बोलें लिखकर दे Dushyant Chautala तो गिरेगी सरकार

राजनीति रोहतक

Haryana Politics : हरियाणा सरकार का साथ छोड़कर कांग्रेस को समर्थन देने पहुंचे तीन विधायकों के बाद अब भाजपा की सहयोगी पार्टी रही जननायक जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा का साथ देने का ऐलान किया है। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जेजेपी पार्टी को सरकार की बी टीम बताया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यदि सरकार को गिराने में जेजेपी साथ देने की बात कह रही है तो वह लिखित में दे, तभी जाकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करेगा। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 40 के करीब पूर्व विधायक और सांसद कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।

हरियाणा में भाजपा सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार शाम भाजपा समर्थित तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है। इसके बाद हरियाणा की राजनीति में हलचल मच गई है। उसी कड़ी में आज जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी भाजपा को छोड़ कांग्रेस का साथ देने का ऐलान किया है। दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को हिसार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह भाजपा सरकार के खिलाफ भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ हैं। उनके इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यदि दुष्यंत चौटाला उनका साथ देना ही चाहते हैं तो लिखित में दें।

हुड्डा 13

उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी भाजपा की बी टीम है, जब उन्होंने समझौता तोड़ा, तभी यह साबित हो गया था। उन्होंने कहा कि यदि दुष्यंत चौटाला लिखित में देते हैं, तभी उनका प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करेगा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए और हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जन भावनाएं हैं, अब तक कांग्रेस में 40 से ज्यादा पूर्व विधायक और सांसद शामिल हो चुके हैं।

हुड्डा 15

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आधे से ज्यादा विधायक भाजपा सरकार के खिलाफ हैं, इसलिए नैतिकता के आधार पर सरकार को इस्तीफा देकर यहां पर राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए। गौरतलब है कि मंगलवार को रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में तीन भाजपा समर्थित निर्दलीय विधायकों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया था। इसके बाद से ही हरियाणा सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को गौकरण धाम पर महंत कपिल पुरी महाराज से बंद कमरे में मुलाकात भी की।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *