आयुर्वेदिक अस् पताल के अंदर बंद कर दिया कुत् ता रात भर चबाता रहा दवाएं 10

LPG टैंकर ब्लास्ट: 2 की मौत, 30 से ज्यादा झुलसे, कई घर-दुकानें जलीं, होशियारपुर-जालंधर हाईवे बंद

पंजाब

➤ पंजाब के होशियारपुर में LPG टैंकर ब्लास्ट, मिनी ट्रक की टक्कर से हादसा
➤ हादसे में 2 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा लोग झुलसे, कई गंभीर हालत में
15 दुकानें और 4 घर जलकर राख, हाईवे बंद, प्रशासन-फायर ब्रिगेड की टीमें जुटीं



पंजाब के होशियारपुर जिले के मंडियाला गांव में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। करीब साढ़े 10 बजे एक मिनी ट्रक ने LPG से भरे टैंकर को टक्कर मार दी। टैंकर पलटते ही जोरदार धमाका हुआ और आग भड़क उठी। गैस के तेज रिसाव के चलते आग ने कुछ ही पलों में आसपास के घरों और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ezgif 20f0827bca3737 1755890922

आग ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। 15 दुकानें और 4 घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के घर हिल गए और पांच से सात किलोमीटर दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। लोगों ने इसे बम धमाके जैसा महसूस किया। ग्रामीण अपने-अपने घरों से बाहर भागे, लेकिन कई लोग आग की चपेट में आ गए।

Whatsapp Channel Join

ezgif 2a4ea9277a07ad1755899696 1755913958

घायलों को होशियारपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई मरीज 30% से 80% तक झुलस चुके हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को जालंधर और चंडीगढ़ रेफर किया गया। अस्पताल में भर्ती पीड़ित गुरमुख सिंह ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि चंद सेकंड में पूरा इलाका जलने लगा। वहीं एक अन्य घायल गुरबख्श सिंह ने दावा किया कि यह टैंकर गैस की कालाबाजारी के लिए यहां आया था।

whatsappvideo2025 08 23at124017am1 ezgifcom resize 1755892869

हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने के लिए होशियारपुर, दसूहा और तलवाड़ा से भी दमकल वाहन बुलाए गए। पुलिस-प्रशासन ने तुरंत होशियारपुर-जालंधर हाईवे को बंद कर दिया और लगभग एक किलोमीटर का इलाका खाली कराया। गनीमत रही कि हादसे की जगह से महज 500 मीटर दूर स्थित गैस प्लांट सुरक्षित रहा।

whatsapp image 2025 08 23 at 004902 1755890373

जगह-जगह आग बुझाने और लोगों को बचाने का काम देर रात तक चलता रहा। रात करीब डेढ़ बजे तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया। होशियारपुर की DC आशिका जैन ने कहा कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जाएगा। वहीं कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया।

whatsapp image 2025 08 23 at 011937 1755893904

यह हादसा इलाके के लिए भयावह साबित हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दीं। हादसे के बाद इलाके में बिजली की सप्लाई काट दी गई और SDRF की टीम भी बचाव कार्य में जुट गई। प्रशासन अब हादसे के कारणों की जांच में लगा है।