➤ पंजाब के होशियारपुर में LPG टैंकर ब्लास्ट, मिनी ट्रक की टक्कर से हादसा
➤ हादसे में 2 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा लोग झुलसे, कई गंभीर हालत में
➤ 15 दुकानें और 4 घर जलकर राख, हाईवे बंद, प्रशासन-फायर ब्रिगेड की टीमें जुटीं
पंजाब के होशियारपुर जिले के मंडियाला गांव में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। करीब साढ़े 10 बजे एक मिनी ट्रक ने LPG से भरे टैंकर को टक्कर मार दी। टैंकर पलटते ही जोरदार धमाका हुआ और आग भड़क उठी। गैस के तेज रिसाव के चलते आग ने कुछ ही पलों में आसपास के घरों और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आग ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। 15 दुकानें और 4 घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के घर हिल गए और पांच से सात किलोमीटर दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। लोगों ने इसे बम धमाके जैसा महसूस किया। ग्रामीण अपने-अपने घरों से बाहर भागे, लेकिन कई लोग आग की चपेट में आ गए।

घायलों को होशियारपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई मरीज 30% से 80% तक झुलस चुके हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को जालंधर और चंडीगढ़ रेफर किया गया। अस्पताल में भर्ती पीड़ित गुरमुख सिंह ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि चंद सेकंड में पूरा इलाका जलने लगा। वहीं एक अन्य घायल गुरबख्श सिंह ने दावा किया कि यह टैंकर गैस की कालाबाजारी के लिए यहां आया था।

हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने के लिए होशियारपुर, दसूहा और तलवाड़ा से भी दमकल वाहन बुलाए गए। पुलिस-प्रशासन ने तुरंत होशियारपुर-जालंधर हाईवे को बंद कर दिया और लगभग एक किलोमीटर का इलाका खाली कराया। गनीमत रही कि हादसे की जगह से महज 500 मीटर दूर स्थित गैस प्लांट सुरक्षित रहा।

जगह-जगह आग बुझाने और लोगों को बचाने का काम देर रात तक चलता रहा। रात करीब डेढ़ बजे तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया। होशियारपुर की DC आशिका जैन ने कहा कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जाएगा। वहीं कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया।

यह हादसा इलाके के लिए भयावह साबित हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दीं। हादसे के बाद इलाके में बिजली की सप्लाई काट दी गई और SDRF की टीम भी बचाव कार्य में जुट गई। प्रशासन अब हादसे के कारणों की जांच में लगा है।