राजस्थान के Pali में एक मां और उनकी बेटी की हत्या कर उनके शवों को खेत में दफना दिया गया। मां-बेटी 25 मार्च से लापता थीं। आज दोपहर करीब डेढ़ बजे जेसीबी से खेत में 7 फीट गहरा गड़्ढा खोदकर शव बाहर निकाले गए। यह मामला सदर थाना इलाके के भालेलाव गांव का है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा है।
एसपी चूनाराम ने बताया कि खेत में जेसीबी से 7 फीट गहरा गड़्ढा खोदा गया था। वहां से भालेलाव गांव निवासी पानी देवी (55) और उसकी बेटी कविता (30) के शव निकाले गए। परिजनों ने सदर थाने में दोनों के गुम होने की शिकायत दी थी। पानी देवी का बेटा सुरेश भी गायब है। ऐसे में पुलिस सुरेश की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार, परिजनों ने गुरुवार को पुलिस को सूचना दी कि उनके घर में खून के निशान हैं। इसके बाद एसपी चूनाराम, सदर थाना के एसएचओ अनिल कुमार, सीओ ग्रामीण और एडिशनल एसपी जाब्ते ने मौके पर पहुंचकर खेत में तलाशी ली। दोपहर में मां-बेटी के शव बरामद हो गए। एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि सुरेश भी गायब है जबसे मां-बेटी लापता हुई हैं। ऐसे में पुलिस को सुरेश पर डबल मर्डर का शक है। अभी जांच जारी है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है।