लगभग हर किसी का सपना होता है कि एक बार दुबई(Dubai) घूमने जरूर जाना है, लेकिन पैसे की कमी या फिर किसी अन्य कारण से वो दुबई घूमने के लिए नहीं जा पाते हैं] लेकिन इस बार दुबई किसी अन्य चीज के लिए नहीं, बल्कि हिन्दू मंदिर(Hindu Temple) के चलते चर्चा में बना हुआ है। दुबई शहर में हिन्दू और सिख समुदाय के लिए एक भव्य मंदिर का उद्घाटन है।
रिपोर्ट के मुताबिक इन भव्य मंदिर का शिलान्यास साल 2020 में रखा गया था। कहा जाता है कि आसपास के लोगों की मांग थी कि दुबई में भी एक हिन्दू मंदिर होना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक 5 अक्टूबर 2022 को इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया। इस भव्य मंदिर में एक नहीं बल्कि 16 से भी अधिक देवी और देवताओं की मूर्तियां हैं। ये सभी मूर्तियां प्रार्थना सभागार में स्थित है, जहां कोई भी भक्त जा सकता है। इस विशाल मंदिर प्रांगण भगवान शिव, कृष्ण और गणेश जी के अलावा महालक्ष्मी की मूर्ति है, लेकिन कहा जा रहा है कि भगवान शिव के साथ कृष्णा और गणेश जी मूर्ति बेहद ही खास।

इस मंदिर में सिर्फ भगवान शिव या कृष्ण जी की मूर्ति ही नहीं बल्कि सिख समुदाय के लिए गुरु ग्रंथ साहिब की मूर्ति भी स्थापित है। गुरु ग्रंथ साहिब की मूर्ति भी बेहद खास है। कहा है कि इस मंदिर का सबसे आकर्षण का केंद्र गुलाबी कमल है। इस भव्य मंदिर के अंदर 3डी प्रिंटेड गुलाबी कमल का निर्माण किया है, जो बेहद ही खूबसूरत है।

80 हजार स्क्वायर फुट में मंदिर निर्माण
कहा जा रहा है कि दुबई में इस भव्य मंदिर का निर्माण लगभग 80 हजार स्क्वायर फुट में किया गया है। यह मंदिर दुबई के वरशिप विलेज में बनाया गया है, जिसमें चर्च भी मौजूद है। सफ़ेद संगमरमर से बने इस मंदिर की एक झलक पाने के लिए दुबई के हर कोने से हिन्दू धर्म के लोग पहुंच रहे हैं।

मंदिर के अंदर जाना इतना आसान भी नहीं
मंदिर के कई हिस्सों में खूबसूरत नक्काशी से अलंकृत किया गया और मंदिर की छत पर बांधी गईं कई घंटियां भी बेहद खास हैं। इस मंदिर के अंदर जाना इतना आसान भी नहीं है। कहा जा रहा है कि इस मंदिर में जाने के लिए हिंदू टेंपल की वेबसाइट(Website) से क्यूआर कोड(QR Code) को स्कैन(Scan) करके अपॉइंटमेंट लेनी पड़ेगी।