Sandalwood

Miraculous Trick : जीवन की समस्याओं से छुटकारा दिलाएगा चंदन(Sandalwood), ग्रह दोष अपने आप भाग जाएंगे दूर

धर्म

Miraculous Trick : हिन्दू धर्म में चंदन(Sandalwood) को अत्यंत पवित्र माना जाता है। चंदन(Sandalwood) को न सिर्फ पूजा-पाठ में प्रयोग किया जाता है, बल्कि उसके कई ज्योतिषीय उपाय भी हैं, जो आपको आपके जीवन की सम्स्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं।

बता दें कि हिन्दू धर्म में चंदन(Sandalwood) को अत्यंत पवित्र माना जाता है। चंदन(Sandalwood) को न सिर्फ पूजा-पाठ में प्रयोग किया जाता है, बल्कि ज्योतिष शास्त्र में भी चंदन(Sandalwood) का अत्यंत महत्व है। चंदन(Sandalwood) के कई ज्योतिषीय उपाय हैं, जो व्यक्ति को जीवन की सम्स्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं और साथ ही अनेक तरह के लाभ भी पहुंचा सकते हैं। चंदन(Sandalwood) का काम शीतलता प्रदान करना है और चंदन के उपायों से ग्रह दोष दूर होता है। कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति को मजबूत करने के लिए चंदन(Sandalwood) का उपाय श्रेष्ठ माना जाता है।

Sandalwood - 2

पीले कपड़े में चंदन को बांधकर घर की पूर्व दिशा में लटकाने से नकारात्मकता दूर होती है। अशोक के पेड़ की जड़ पर चंदन लगाने और पूजा करने से घर की हर विपदाएं दूर होती हैं। घर के मुख्य द्वार पर चंदन को पोटली में बांधकर टांगने से सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। बेडरूम में चंदन को पोटली में बांधकर बिस्तर के नीचे रखने से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है।

Whatsapp Channel Join

Sandalwood -3

स्वास्थ्य होगा बेहतर, दोष हो जाएंगे दूर

लाल चंदन को मां लक्ष्मी को अर्पित करने से धन-धान्य हमेशा भरा रहता है और धन लाभ के योग बनते हैं। चंदन को गंगाजल में मिलाकर भगवान श्री कृष्ण को अर्घ्य देने से भाग्य मजबूत होता है और भाग्य का साथ मिलता है। फिटकरी में चंदन मिलाकर पोटली कमर पर बांधने से स्वास्थ्य बेहतर होता है और व्यक्तित्व के दोष दूर होते हैं।

Sandalwood -4

कुंडली में गुरू ग्रह हो जाएगा मजबूत

वहीं रोजाना पूजा-पाठ के बाद चंडक का तिलक माथे पर लगाने से कुंडली में गुरु (गुरु ग्रह को मजबूत करने के उपाय) की स्थिति मजबूत होती है। रोजाना घर में चंदन की छल का धुंआ करने से नजर दोष दूर होता है और अप्रिय घटनाओं से रक्षा होती है। घर में अगर यंत्र की स्थापना की हुई है, तो चंदन का तिलक यंत्र को लगाने से जीवन के कष्ट कम हो जाते हैं।

Sandalwood -5

बिजनेस और आय में होगी वृद्धि

नौकरी के स्थान पर चंदन को पानी में मिलाकर छिड़काव करने से तरक्की के मार्ग खुलते हैं और आय में वृद्धि होती है। बिजनेस में लगातार घाटा हो रहा है या फलता-फूलता कारोबार अचानक मंद पड़ गया है गुरुवार के दिन लाल चंदन में हल्दी मिलाकर गंगाजल के साथ मेन गेट और चौखट पर छिड़क दें. गेट की दोनों ओर स्वास्तिक बनाएं, रोज धूप-दीप. मान्यता है इससे व्यवसाय में वृद्धि होगी

Sandalwood -6

Block Title