Shri Jagannath Mandir Panchayat Agarwal Vaishya

Panipat : श्री जगन्नाथ मंदिर पंचायत अग्रवाल वैश्य में Rajendra Gupta को लगातार चौथी बार मिली प्रधान पद की जिम्मेदारी

धर्म पानीपत

Panipat : श्री जगन्नाथ मंदिर पंचायत अग्रवाल वैश्य(Shri Jagannath Mandir Panchayat Agarwal Vaishya) पानीपत की आम सभा का आयोजन रविवार को जगन्नाथ मंदिर अमर भवन चौक पशु अस्पताल के सामने किया गया।

इस दौरान मंदिर प्रांगण में पंचायत के त्रिवार्षिक चुनाव का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सरपरस्त कन्हैया लाल गुप्ता ने की, जो कि चुनाव कार्यक्रम के लिए कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए। इस दौरान सबसे पहले हनुमान चालीसा का पावन पाठ किया गया, तत्पश्चात बैठक में निम्न पदों के लिए चुनाव किया गया, जिन्हें सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से चुना गया व करतल ध्वनि से सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।

Shri Jagannath Mandir Panchayat Agarwal Vaishya - 2

इस अवसर पर प्रधान राजेंद्र गुप्ता(Rajendra Gupta), उपप्रधान आनंद गुप्ता, सचिव हितेश कंसल, सहसचिव दिनेश मित्तल, कोषाध्यक्ष लालचंद तायल, भंडारी हेमराज कंसल, चौधरी नीरज कंसल को चुना गया। वहीं इस मौके पर सरपरस्त भूषण गुप्ता, कुंज बिहारी कंसल, सुरेंद्र गुप्ता, दलीप गुप्ता, प्रेम गर्ग, कौशलिंद्र गुप्ता, गुलशन कंसल, अभिषेक सिंगला, अशोक तायल, रजनीश गुप्ता, एडवोकेट कमल कंसल, प्रदीप तायल, देवेंद्र मित्तल, आशीष तायल, दीपक गोयल, चिराग गर्ग आदि सदस्य मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join

Shri Jagannath Mandir Panchayat Agarwal Vaishya - 3