क्रिकेट एक बार फिर ओलंपिक में अपनी धाक जमाने जा रहा है। 128 साल बाद इस खेल को एक बार फिर ओलंपिक में जगह मिलने की मजबूत उम्मीद जागी है। 1900 में एक बार क्रिकेट को खेल के महाकुंभ में जगह मिली थी।
अब 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक में इसे जगह मिल सकती है। बता दें कि ओलंपिक में क्रिकेट की पांच टीमों को शामिल किया जा सकता है। क्रिकेट को ओलंपिक में ले जाने के पीछे ब्रॉडकॉस्टिग राइट्स से होने वाली आय को बड़ी वजह बताया जा रहा है।
इसी साल 28 खेलों को ओलंपिक में शामिल किया था
इसी साल फरवरी में एक मीटिंग के बाद 28 खेलों को अगले ओलंपिक में शामिल किया था। इसी दौरान बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई थी कि अगले ओलंपिक को और बड़ा बनाया जाना चाहिए। इसके लिए कुछ और भी खेलों को शामिल किया जाना चाहिए।
इसी के तहत 9 खेलों को शॉर्ट लिस्ट किया गया था। क्रिकेट के अलावा इसमें बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लेक्रॉस, ब्रेक डान्सिंग, कराते, किक बॉक्सिंग, स्क्वॉश और मोटरस्पोर्ट्स शामिल हैं। इस साल के अंत पर क्रिकेट को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है।
कॉमनवेल्थ गेम्स में भी 24 साल बाद महिला क्रिकेट की एंट्री
इस बार इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भी क्रिकेट को शामिल किया गया है। 24 साल बाद ऐसा हुआ है, जब क्रिकेट भी कॉमनवेल्थ में शामिल होगा। इससे पहले 1998 में पुरुष वनडे फॉर्मेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में जगह मिली थी। मगर इस बार महिलाओं के टी20 फॉर्मेट को कॉमनवेल्थ में शामिल किया गया है।
ब्रिटेन ने जीता था गोल्ड मेडल
1900 में क्रिकेट की बात करें, तो ओलंपिक में बेल्जियम, फ्रांस, ब्रिटेन और नीदरलैंड्स को उतरना था। लेकिन बेल्जियम और नीदरलैंड्स ने हटने का फैसला किया। इसके बाद सिर्फ 2 टीमों के बीच एक मुकाबले से गोल्ड और सिल्वर मेडल का फैसला हुआ था।
ब्रिटेन की टीम पहली पारी 117 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में फ्रांस की टीम 78 रन पर सिमट गई थी। इस तरह से यह मुकाबला 158 रन से जीतकर एकमात्र गोल्ड मेडल ब्रिटेन ने जीता था।