IPL-2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 32वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला होगा। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, टॉस शाम 7:00 बजे होगा। दोनों टीमों का यह सीजन में सातवां मैच होगा।
बता दें कि GT ने इस सीजन में 6 में से 3 मैच जीते हैं और 6 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। वहीं दूसरी ओर DC ने अपने 6 में से 2 मैचों में जीत दर्ज की और टीम 4 पॉइंट्स के साथ 9वें नंबर पर है। गुजरात ने इस सीजन की शुरुआत पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर की थी। वहीं दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया। चौथे मैच में पंजाब किंग्स और पांचवें में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
जबकि GT ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराया था। उस मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल ने 72 रन की पारी खेली थी। गिल फिलहाल इस सीजन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने 255 रन बनाए हैं। वहीं टॉप विकेट टेकर मोहित शर्मा हैं, उनके नाम 8 विकेट हैं।
इस सीजन दिल्ली की नहीं रही अच्छी शुरूआत
दिल्ली की इस सीजन शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम लगातार दो मैच हार गई। पहले मैच में पंजाब किंग्स ने और दूसरे में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें हराया। टीम ने तीसरे मैच चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर इस सीजन अपना जीत खाता खोला। चौथे मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स और पांचवें में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। DC ने अपने पिछले मैच में लक्ष्यद्वयी एलएसजी को 6 विकेट से हराया था।
बारिश की नहीं उम्मीद, गर्मी में खेला जाएगा मैच
मैच के लिए अहमदाबाद की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। यहां अब तक IPL के 30 मैच खेले गए हैं। 14 मैचों में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 16 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 233/3 है, जो गुजरात ने पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था। अहमदाबाद में बुधवार को काफी गर्मी रहेगी। धूप भी काफी तेज रहेगी। बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। मैच वाले दिन यहां का तापमान 29 से 42 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।