Success Story: मैरी कॉम को हराने वाली खिलाडी के पिता पिछले सात सालों से कर रहे बिना सैलरी के नौकरी

Sports

दुनिया में क्यूबा को बॉक्सिंग का गढ़ माना जाता है। भारत में हरियाणा का एक जिला मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर हो गया।भिवानी जहां की लाल मिट्टी के लाल दूध-दही का दम-खम दिखाकर इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान स्थापित कर चुके हैं।

भिवानी की बेटियां भी बॉक्सिंग में परचम लहराने में कामयाब हुई हैं। मिनी क्यूबा के नाम से चर्चित भिवानी की पांच बेटियों ने मार्च में हुए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपनी छाप छोड़ी है। उनमें से एक नीतू घणघस हैं।

2023 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में नीतू घनघस ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में उम्दा प्रदर्शन करते हुए देश के लिए स्वर्ण पदक जीता। मिनी क्यूबा से निकली हरियाणा की पहली वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली नीतू ने इतिहास रच दिया।

भिवानी के गांव धनाना में जन्मी नीतू ने अपनी कड़ी मेहनत से महिला बॉक्सिंग की दुनिया में एक मुकाम हासिल किया है। नीतू वर्ष 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में न्यूनतम भार वर्ग में भी स्वर्ण पदक जीता चुकी हैं।

बेटी की काबिलियत पर विश्वास करते हुए पिता ने लिया बिना वेतन नौकरी करने का फैसला

Nitu Ghanghas with her father

कॉमनवेल्थ में स्वर्ण पदक विजेता हरियाणा के भिवानी के गांव धनाना की बेटी नीतू घणघस के पिता जयभगवान ने बेटियां पिता को बहुत प्यारी होती हैं इस बात को साबित किया है। नीतू के पिता जयभगवान विधानसभा में बिल मैसेंजर का काम करते हैं।

वर्ष 2012 में नीतू ने मुक्केबाजी में सफर शुरू किया था। दो साल खेलने के बाद भी नीतू जीत का स्वाद नहीं चख पाई। पदक न जीत पाने से हताश होकर नीतू निराश होकर अपने पिता के पास बैठी और कहा कि अब वह बॉक्सिंग नहीं करेंगी। तब पिता ने उसे समझाया और बेटी की काबिलियत पर विश्वास करते हुए उन्होंने बिना वेतन नौकरी करने का फैसला लिया। नीतू के पिता पिछले सात साल से बिना वेतन कार्य कर रहे हैं।

मैरीकॉम को हराने के बाद सुर्खियों आई थी नीतू
बॉक्सर नीतू घनघस के मुक्कों से अनुभवी एमसी मैरीकॉम भी लड़खड़ा गई थीं। 6 बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम को सेमीफाइनल के पहले राउंड में ही नीतू ने धूल चटा दी। इसके बाद नीतू सबसे अधिक सुर्खियों में आई थी।

नीतू की उपलब्धियां

  •  2017 में वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप गुवाहाटी में स्वर्ण पदक।
  •  2018 में एशियन यूथ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक।
  •  2018 वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक।
  • 2022 में सोफिया बुल्गारिया में हुए स्ट्रेंडजा कप में स्वर्ण पदक।
  •  2022 में बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक।