चंडीगढ़। निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रदेश के 22 जिलों के कुल 90 विधानसभा हलकों के लिए चुनाव आयोग द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर (आर.ओ.) के तौर पर 75 वधानसभा हलकों में एस.डी.एम. लगाए हैं।
इसके अलावा 9 हलकों यमुनानगर, पानीपत शहर, गोहाना, उचाना कलां, रानियां, नलवा, बवानी खेड़ा, कलानौर और फरीदाबाद एनआईटी में सम्बंधित जिलों के ए.डी.सी. (अतिरिक्त उपायुक्त) एवं शेष अन्य छह हलको – पूंडरी, राई, आदमपुर, उकलाना, पृथला और तिगांव में जिला स्तर के अन्य ग्रुप ए के सरकारी अधिकारियों को पदांकित किया गया है।
पंजाब एवं हरियाणा के एडवोकेट हेमंत कुमार ने चुनाव आयोग को लिखकर सिरसा और रोहतक जिलों के मौजूदा तैनात ए.डी.सी. (अतिरिक्त उपायुक्त) क्रमश: लक्षित सरीन और नरेन्द्र कुमार (2021 बैच के आईएएस अधिकारी) जो अपने अपने ए.डी.सी. पद के कारण क्रमशः सिरसा जिले की रानियां सीट एवं रोहतक जिले की कलानौर सीट के पदांकित रिटर्निंग ऑफिसर (आर.ओ.) हैं, को बदलकर उनके स्थान पर अन्य योग्य आईएएस अधिकारियों को ए.डी.सी. तैनात करने का मुद्दा उठाया है।