ट्रंप के टैरिफ का तूफान

ट्रंप के टैरिफ का तूफान: सेंसेक्स 3900 और निफ्टी 1100 अंक तक धड़ाम

World

● ट्रंप के जवाबी टैरिफ के बाद शेयर बाजार में रिकॉर्ड गिरावट
● सेंसेक्स 3900 और निफ्टी 1100 अंक तक गिरकर खुला
● एशियाई और अमेरिकी बाजारों में भी भारी गिरावट



Trump’s Tariff Shock: डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विभिन्न देशों पर जवाबी टैरिफ लगाए जाने की घोषणा के बाद वैश्विक स्तर पर वित्तीय बाजारों में हड़कंप मच गया है। सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 3,939.68 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 71,425.01 पर खुला, जबकि निफ्टी 1,160.8 अंक गिरकर 21,743.65 पर आ गया। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स करीब 4 फीसदी और निफ्टी 4.3 फीसदी लुढ़क गए।

इस दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया भी 30 पैसे गिरकर 85.74 के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और एलएंडटी के शेयरों में भारी गिरावट रही। वहीं, निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल, आईटी, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, ऑटो, रियल्टी और मीडिया जैसे सेक्टर 5 फीसदी तक लुढ़क गए।

Whatsapp Channel Join

यह गिरावट सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही, बल्कि एशियाई बाजारों में भी बुरा हाल देखने को मिला। जापान का निक्केई 6 फीसदी, कोरिया का कोस्पी 4.5 फीसदी, चीन का शंघाई इंडेक्स 6.5 फीसदी और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 10 फीसदी तक गिर गया। इससे पहले शुक्रवार को भी सेंसेक्स 930 अंक और निफ्टी 345 अंक गिरकर बंद हुआ था।

अमेरिकी बाजारों में भी भयावह गिरावट देखने को मिली। डॉव जोंस में 2,231 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जो 5.5 फीसदी थी। वहीं, एसएंडपी 500 में 5.97% और नैस्डैक में 5.82% की गिरावट आई। यह कोविड संकट के बाद की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है।

गौरतलब है कि ट्रंप ने हाल ही में भारत पर 26%, चीन पर 34%, वियतनाम पर 46%, ताइवान पर 32%, दक्षिण कोरिया पर 25%, जापान पर 24% और यूरोपीय यूनियन पर 20% का टैरिफ लगाने का एलान किया था। ट्रंप ने कहा कि ये देश अमेरिका पर बहुत अधिक टैरिफ लगाते हैं, इसलिए जवाबी कदम उठाना जरूरी है। इसके बाद से वैश्विक मंदी और महंगाई को लेकर गहरी आशंकाएं उभर आई हैं।