चुलकाना धाम

नए साल पर चुलकाना धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, जयकारों से गूंज उठा मंदिर

पानीपत

नए साल के मौके पर चुलकाना धाम में लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंचे। बाबा श्याम के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए सभी भक्त अपने हाथों में बाबा का झंडा लेकर मंदिर पहुंचे। इस खास अवसर पर मंदिर को अंदर और बाहर से भव्य रूप से सजाया गया है।

Screenshot 1394

श्रद्धालु लगातार बाबा श्याम के जयकारे लगा रहे हैं और दर्शन कर अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं। चुलकाना धाम, जिसे शीश दान की भूमि के रूप में जाना जाता है, आज भक्तों के उत्साह और भक्ति से सराबोर है। मंदिर प्रबंधन समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मंदिर में व्यवस्था बनाए रखें।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 1398

इसके लिए समिति के सदस्य लगातार व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं और श्रद्धालुओं को निर्देश दे रहे हैं। नए साल की शुरुआत में चुलकाना धाम का यह आयोजन भक्ति और आस्था का विशेष प्रतीक बन गया है।

Screenshot 1397

रात 12 बजे से ही श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के लिए मंदिर में आना शुरू हो गए थे। श्रद्धालुअपने नए साल की शुरुआत बाबा के दर्शन करके करना चाहते हैं।

Screenshot 1393 2

अन्य खबरें