DAV सैंटनरी पब्लिक स्कूल

DAV सैंटनरी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का किया गया भव्य आयोजन..

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) DAV सैंटनरी पब्लिक स्कूल में सोमवार को ‘हमारी संस्कृति हमारी विरासत’ विषय पर आधारित भव्य वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर शैक्षणिक और खेल पुरस्कार भी विद्यार्थियों को प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी संस्कृति के महत्व को विभिन्न नृत्य नाटिकाओं के द्वारा रंगमंच पर प्रस्तुत किया।

WhatsApp Image 2024 12 30 at 5.36.05 PM

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित करने और गणेश वंदना से की गई। नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए हरियाणवी नृत्य, शिव तांडव, स्वामी दयानंद जी के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका, और विभिन्न संस्कृतियों से संबंधित नृत्य प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों द्वारा चंद्रयान की वैज्ञानिक उपलब्धि को भी प्रस्तुत किया गया, जो दर्शकों के लिए एक अद्भुत अनुभव था।

WhatsApp Image 2024 12 30 at 5.36.06 PM

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की गई और उन्हें पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य, भव्या शर्मा ने अतिथियों को शॉल, पौधा और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महेश चोपड़ा, सेक्रेटरी, डीएवी कॉलेज प्रबंधक समिति, दिल्ली, और विशिष्ट अतिथियों के रूप में गीता विश्वविद्यालय के प्रो. अंकुश बंसल, समाजसेवी सतयवीर गुप्ता, इसराना ब्लॉक अध्यक्ष राजवीर सिंह, और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें