Panipat

Panipat के देवी मंदिर से एक्टिवा चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर

पानीपत

Panipat के देवी मंदिर में मंगलवार 9 दिसंबर को एक एक्टिवा चोरी हो गई। जिसका विडियो वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें एक व्यक्ति को एक्टिवा पर बैठते और लॉक खोलते हुए देखा गया। चोरी हुई एक्टिवा सफेद रंग की है और उसका नंबर HR06AB0927 है। यदि किसी व्यक्ति को इस चोरी के संबंध में कोई जानकारी है तो थाना तहसील कैंप पानीपत को तुरंत सूचित करें या फिर इन नंबरों पर 8901122008, 7419600147, 7419600135 संपर्क करें।

अन्य खबरें