Panipat में पुलिस ने Blind Murder Case का पर्दाफास कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि लाल बत्ती चौक पर लूट का विरोध करने पर आरोपी ने सीने में चाकू गोदकर सफीदों निवासी सोनी 46 की हत्या की थी।
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने लाल बत्ती चौक के पास 13 नवम्बर की देर रात सफीदों निवासी सोनी 46 की चाकू से गौदकर हुई हत्या की ब्लाइंड वारदात का पर्दाफास करते हुए बुधवार देर शाम आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विनय निवासी सौंदापुर के रूप में हुई।
जानिए क्या था पूरा मामला-
सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना शहर में जीन्द के सफीदों की वाल्मीकि बस्ती निवासी साकेत पुत्र सोनी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसके पिता सफीदो के गर्वनमेंट कॉलेज में स्वीपर के पद पर कार्यरत थे। पिता पार्ट टाइम में पानीपत ईदगाह कॉलोनी में राज बैंड वाले के पास शादी विवाह में भी गाने बजाने का काम करता था।
13 नवम्बर को शाम 5 बजे पिता राज बैंड पर काम करने के लिए आया था। रात करीब 9 बजे पिता ने उसको फोन कर बताया कि शादी की बुकिंग है वह देर रात बुकिंग खत्म होने पर ही घर आएगा, कल कॉलेज में छुट्टी लगवा देना।
सुबह 5 बजे पिता के पास फोन किया घंटी जा रही थी, किसी ने फोन काट दिया। पिता सुबह तक घर नही लौटा। वे सुबह पानीपत में राज बैंड के मालिक रमेश के पास पहुंचे। कोई सुराग न मिलने पर वह थाना शहर में पहंचे जहा पुलिस ने फोटो दिखाई तो उसने अपने पिता को पहचान लिया। पूछने पर पता चला की उसके पिता की देर रात लाल बत्ती चौक पर अज्ञात व्यक्ति ने तेज हथियार से हमला कर हत्या कर दी है।
धरपकड़ की जिम्मेदारी सीआईए वन पुलिस टीम को सौंपी थी
थाना शहर में साकेत की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच व आरोपियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी सीआईए वन पुलिस टीम को सौपी थी।
सीआईए वन पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानो पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही अपने सभी सोर्स एक्टिव कर वारदात का पर्दाफास करते हुए बुधवार देर शाम आरोपी को सेक्टर 18 मोड़ से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी विनय निवासी सौंदापुर की हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
आरोपी नशा करने का आदि
प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। परिजनों ने उसको घर से निकाला हुआ है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो उसने लूट करने की सोची। आरोपी ने ऑनलाईन साइट से एक चाकू का सेट मंगवाया। 13 नवम्बर की देर रात आरोपी को लाल बत्ती चौक के पास मानसरोवर के सामने एक व्यक्ति वाहन के इंतजार में अकेला खड़ा दिखाई दिया।
आरोपी ने पास जाकर मोबाइल छीनने का प्रयास किया तो व्यक्ति ने इसका विरोध किया। आरोपी ने व्यक्ति की छाती पर चाकू से वार किये और मोबाइल व जेब से 1200 रूपये निकाल कर फरार हो गया। आरोपी ने अगली सुबह अखबार में न्यूज देखी जिस युवक को उसने चाकू मारकर लूटपाट की उसकी मौत हो गई है। पुलिस पकड़ से बचने के लिए आरोपी दिल्ली भाग गया था।
आरोपी को कोर्ट में किया पेश
प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने व वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद करने के लिए पुलिस ने वीरवार को आरोपी विनय को माननीय न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।