इसराना BDPO कार्यालय में विकास कार्यों में 23 लाख 87 हजार की गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने बताया कि इसराना ब्लॉक समिति चेयरमैन हरपाल मलिक ने भ्रष्टाचार की शिकायत की थी, जिसके बाद बीडीपीओ विवेक को जांच के निर्देश दिए गए।
जांच में पाया गया कि जिन कामों के बिल पास किए गए, वे वास्तव में ग्राउंड पर हुए ही नहीं। मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के बिलों को बढ़ा-चढ़ाकर पास कराया गया था। मंत्री पंवार ने बताया कि बीडीपीओ ने 23 लाख रुपये निजी व्यक्तियों को देकर सामान पहुंचाने के निर्देश दिए थे, जिसे रोकते हुए डायरेक्टर को संबंधित अधिकारियों के निलंबन के आदेश दिए गए।

पंचायत मंत्री ने कहा कि नायब सैनी सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिकारी भी सरकार का हिस्सा हैं, और विकास कार्य आमजन के हित में पारदर्शी ढंग से होने चाहिए। मंत्री ने आगे कहा कि अमिताभ ढिल्लों को फ्लाइंग स्क्वायड का इंचार्ज बनाया गया है। किसी भी विभाग में गड़बड़ी की आशंका होने पर वे कार्रवाई करेंगे। मंत्री का यह बयान साफ संकेत देता है कि आने वाले समय में भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा और कसेगा।