Firing in a restaurant

Panipat के रेस्टोरेंट में फायरिंग, मैनेजर ने मामूली बात को लेकर बरसाई गोली

पानीपत पानीपत हरियाणा

Panipat शहर के संजय चौक स्थित फेमस रेस्टोरेंट थैमस बारबेक्यू में बीती रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब रेस्टोरेंट के मैनेजर ने गुस्से में आकर गोली चला दी। मामला ओवरटाइम को लेकर युवकों के रेस्टोरेंट से जाने को कहने से शुरू हुआ, और फिर यह विवाद हाथापाई, ईंटों की बारिश और फायरिंग तक पहुंच गया।

घटना की जानकारी के अनुसार, बीती रात रेस्टोरेंट में नव वर्ष का जश्न मनाया जा रहा था। देर रात करीब 1 बजे डीजे बंद कर दिया गया, जिसके बाद शराब के नशे में धुत कुछ युवक और डीजे पर डांस कर रहे थे। ओवरटाइम होने पर जब मैनेजर ने युवकों को वहां से जाने को कहा, तो युवकों ने डीजे को कुछ और देर चलाने की मांग की। इस पर रेस्टोरेंट मैनेजर सुनील और युवकों के बीच गहमा-गहमी बढ़ गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई।

युवक ने अपने दोस्तों को बुला लिया, और फिर स्थिति और भी बिगड़ गई, जब दोनों पक्षों के बीच ईंटों का आदान-प्रदान शुरू हो गया। इस बीच मैनेजर सुनील ने अपनी पिस्टल से दो गोलियां चला दीं, गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी, हालांकि गोलीबारी ने पूरी घटना को और खतरनाक बना दिया।

Whatsapp Channel Join

पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी है। चांदनीबाग थाना प्रभारी संदीप कुमार के मुताबिक, दोनों पक्षों की शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।

अन्य खबरें