Panipat

Panipat में बीच सड़क पर 2 युवकों की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई..

पानीपत

Panipat में बीच सड़क पर दो युवकों की लाठी-डंडों और थप्पड़ों से पिटाई की गई। पिटाई में एक महिला भी शामिल थी। इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद भीड़ ने बनाया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Screenshot 984

घटना बुधवार शाम करीब 5 बजे कवि रोड, मतलौडा पर हुई। युवकों पर आरोप लगाया गया कि वे स्कूल से आते-जाते समय एक छात्रा को छेड़ते थे। पिटाई करने वालों ने दावा किया कि उनके पास युवकों की इस हरकत का वीडियो भी है। पिटाई के दौरान एक युवक का हाथ टूट गया, जबकि दूसरा लहूलुहान हो गया। दोनों युवकों ने सरकारी अस्पताल जाकर मेडिकल जांच करवाई।

WhatsApp Image 2024 12 05 at 11.32.43 AM

दोनों युवकों ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह विवाद करीब एक महीने पहले बाइक टकराने के बाद से चल रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को कपड़े खरीदने जाते समय उन्हें रोका गया और हमला किया गया। पिटाई के दौरान हमलावरों के पास रॉड और लाठी-डंडे थे। मतलौडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव के अनुसार, इस मामले में अब तक दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Screenshot 985

अन्य खबरें