Haryana निकाय चुनाव में गुरुग्राम के सराय अलरवादी बूथ पर एक शराबी ने हंगामा किया और दोबारा वोट डालने की जिद की। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे मतदान केंद्र से बाहर खदेड़ दिया।

वहीं, यमुनानगर के इस्माइलाबाद में एक प्रेरणादायक घटना घटी, जब 107 वर्षीय चांदी देवी ने मतदान किया। परिजनों के साथ बाइक पर मतदान केंद्र तक पहुंची चांदी देवी ने लोकतंत्र के प्रति अपने उत्साह और प्रेरणा से समाज को एक सशक्त संदेश दिया।

आज (2 मार्च) हरियाणा के 9 नगर निगमों समेत 40 निकायों में मतदान हो रहा है। वोटिंग प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई और शाम 6 बजे तक चलेगी। इस चुनाव का परिणाम 12 मार्च को घोषित किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के प्रेम नगर स्थित बूथ पर वोट डाला। वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने फरीदाबाद के सेक्टर-28 में बने मतदान केंद्र पर वोटिंग की। हिसार में, देश की सबसे अमीर महिला विधायक सावित्री जिंदल ने भी मतदान किया।
वोटिंग के दौरान गुरुग्राम, रोहतक और नूंह के तावड़ू से EVM खराब होने की घटनाएं सामने आईं, लेकिन इन मशीनों को बदलकर मतदान प्रक्रिया को फिर से शुरू किया गया।