सोनीपत के एचएसआईआईडीसी राई में स्थित विजकास्ट सिनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें कंपनी के एक कर्मचारी और ट्रांसपोर्ट ड्राइवर ने मिलकर करीब 30 टन एल्युमिनियम पार्ट्स गायब कर दिए। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कंपनी के एचआर अधिकारी अमिताभ मोदगिल ने पुलिस को बताया कि पिछले 6-7 महीनों से माल की गड़बड़ी देखी जा रही थी। जब 27 फरवरी को स्क्रैप में कंपनी के दो पिस्टन पार्ट्स मिले, तब प्रबंधन को शक हुआ और उन्होंने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर 20 फरवरी को हुई चोरी का खुलासा हुआ।
फुटेज से पता चला कि विजकास्ट कंपनी में माल डिस्पैच का काम देखने वाला कर्मचारी संजय पांडेय और लव कुश ट्रांसपोर्ट के ड्राइवर शेर सिंह ने मिलकर यह चोरी की। संजय पांडेय बिहार के रोहतास जिले का रहने वाला है, जबकि शेर सिंह उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का निवासी है। दोनों ने मिलकर माल को चोरी कर गायब कर दिया, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
घटना के सामने आने के बाद थाना राई पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया है और चोरी हुए माल की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।