Factory Accident Sonipat: हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर बांगर स्थित काजल इंटरप्राइज कंपनी में एक दर्दनाक हादसा हुआ। कंपनी में काम करने के दौरान करंट लगने से मजदूर रोहित साह की मौत हो गई। परिजनों ने कंपनी मालिक नरेंद्र सिंह और हाइड्रा क्रेन चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दिनेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मृतक रोहित साह पहले अपनी पत्नी सुनीता देवी और तीन बच्चों के साथ इसी कंपनी में काम करता था। दिवाली के दौरान वह अपने गांव चला गया था, लेकिन दिसंबर में अकेले वापस लौटकर दोबारा काम करने लगा।
हादसा उस समय हुआ जब कंपनी मालिक नरेंद्र सिंह कटिंग मशीन को दूसरी जगह शिफ्ट करवा रहे थे। इसके लिए हाइड्रा क्रेन (HR79D-0539) बुलाई गई थी। कंपनी परिसर में बिजली की लाइन और ट्रांसफॉर्मर मौजूद होने के बावजूद, कंपनी मालिक और क्रेन चालक ने बिजली सप्लाई बंद नहीं करवाई और सुरक्षा नियमों की अनदेखी की।
जब मशीन को उठाया जा रहा था, तभी क्रेन का संपर्क बिजली के तारों से हो गया। इससे मशीन में करंट आ गया, और उसी दौरान रोहित साह बेल्ट बांधते समय करंट की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे तुरंत दिल्ली के रेडियस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के साले दिनेश कुमार का आरोप है कि यदि समय पर बिजली सप्लाई बंद करवाई जाती और सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता, तो यह हादसा टाला जा सकता था।
घटना की सूचना मिलते ही ASI अक्षय कुमार पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचा, लेकिन वहां मृतक के परिजन नहीं मिले। 3 मार्च को मृतक के साले दिनेश कुमार ने चौकी सैदपुर में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने पाया कि हादसा कंपनी मालिक और क्रेन चालक की लापरवाही के कारण हुआ है।
पुलिस ने धारा 281 और 106 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। SHO खरखौदा को मामले की जानकारी दे दी गई है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।