Yamunanagar accident: Young man dies after being hit by a dumper, sister injured, accident happened while returning from factory

Yamunanagar एक्सीडेंट: डंपर की टक्कर से युवक की मौत, बहन घायल, फैक्ट्री से लौटते समय हुआ हादसा

यमुनानगर

हरियाणा के Yamunanagar जिले में एक दुखद सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह हादसा दामला टोल प्लाजा के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।

मृतक की पहचान:

मृतक युवक की पहचान रवि कुमार (25) के रूप में हुई है। वह यमुनानगर के गांधीनगर स्थित शिव कॉलोनी का निवासी था और रतनगढ़ के पास स्थित चंद्रपुर इंडस्ट्री में काम करता था। हादसे के समय वह अपनी पड़ोस की बहन सुजाता के साथ फैक्ट्री से घर लौट रहा था।

Whatsapp Channel Join

घायल बहन का इलाज जारी:

रवि के चचेरे भाई दीपक कुमार ने बताया कि हादसा दामला टोल टैक्स के पास रतनगढ़ के नजदीक हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रवि की मौके पर ही मौत हो गई। घायल सुजाता को राहगीरों ने यमुनानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस जांच में जुटी:

गांधीनगर थाना के जांच अधिकारी लखविंदर सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। डंपर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

read more news