Preparations for counting of votes for municipal elections begin in Hisar, 159 employees put on duty

Hisar में नगर निकाय चुनाव की मतगणना की तैयारी शुरू, 159 कर्मचारियों की ड्यूटी लगी

हिसार

Hisar जिले में नगर निकाय चुनाव की मतगणना के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार को लघु सचिवालय में जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव की अध्यक्षता में चुनाव से जुड़े अधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में चुनाव प्रक्रिया को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

159 कर्मचारियों की ड्यूटी तय, रिजर्व स्टाफ भी रखा गया

डीआईओ दीपक भारद्वाज ने बैठक में बताया कि मतगणना के लिए 159 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही 20 प्रतिशत स्टाफ को रिजर्व रखा गया है। कुल 44 पार्टियां बनाई गई हैं, जिनमें काउंटिंग सुपरवाइजर और काउंटिंग असिस्टेंट भी शामिल होंगे।

Whatsapp Channel Join

मतगणना स्थल: महाबीर स्टेडियम और माजरा प्याऊ आईटीआई

मतगणना का कार्य 12 मार्च को सुबह से शुरू होगा। हिसार नगर निगम की मतगणना महाबीर स्टेडियम में होगी, जबकि नारनौंद नगर पालिका की मतगणना माजरा प्याऊ आईटीआई में आयोजित की जाएगी। हिसार नगर निगम के लिए पार्षद और मेयर पद की अलग-अलग मतगणना होगी, जबकि नारनौंद के लिए पार्षद और चेयरमैन पद के लिए अलग-अलग प्रक्रिया होगी।

रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी

जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव के मार्गदर्शन में, हरियाणा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, बुधवार को कर्मचारियों की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी की गई। रेंडमाइजेशन के दौरान हिसार नगर निगम के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह, नारनौंद के रिटर्निंग अधिकारी मोहित महराणा, नगराधीश हरिराम, और जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दीपक भारद्वाज भी उपस्थित रहे।

ड्यूटी में किसी प्रकार की कोताही नहीं होने का निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने दोनों रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की ड्यूटी में कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों को ड्यूटी दी गई है, उन्हें चुनाव आयोग की हिदायतों के बारे में पहले ही बता दिया जाए।

कर्मचारियों को टेबल अलॉट किए जाएंगे

अब अगली रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में कर्मचारियों को मतगणना के लिए टेबल अलॉट किए जाएंगे ताकि मतगणना की प्रक्रिया बिना किसी बाधा के पूरी हो सके।

read more news