हरियाणा के हिसार में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने ही पति को प्रेमी के हाथों मौत के घाट उतरवा दिया। आरोपी अविवाहित है, जबकि महिला दो बच्चों की मां है। प्रेमी ने लोहे की रॉड से हमला कर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने कॉल डिटेल्स और लोकेशन के आधार पर जांच की, जिससे पूरा मामला उजागर हो गया।
28 फरवरी को हिसार जिले के पाबड़ा गांव में खेतों में 45 वर्षीय हरिकेश उर्फ पप्पू का शव मिला। उसके सिर और शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान थे। वह कारपेंटर का काम करता था और सुबह 6 बजे साइकिल से खेत में ज्योत लगाने निकला था। जब घंटों तक वापस नहीं लौटा तो उसका चचेरा भाई उसे देखने खेत पहुंचा। वहां हरिकेश अचेत पड़ा था।
परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सबसे पहले मृतक की पत्नी मोनिका की कुंडली खंगाली।
जांच में पुलिस को मोनिका के मोबाइल की कॉल डिटेल्स में एक ऐसा नंबर मिला, जिससे बार-बार लंबी बातचीत हो रही थी। यहां तक कि रात में भी कॉल्स की गई थीं। जब इस नंबर की लोकेशन ट्रेस की गई, तो हत्या के दिन यह घटनास्थल के आसपास ही पाया गया।
इस नंबर का मालिक पाबड़ा गांव का ही जमींदार कपिल निकला। जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड भी बरामद कर ली गई। इसके बाद पुलिस ने मोनिका को भी गिरफ्तार कर लिया।
हत्या की इस साजिश में शामिल दोनों आरोपियों पत्नी मोनिका और उसके प्रेमी कपिल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। गुरुवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।







