फरीदाबाद नगर निगम

नगर निगम फरीदाबाद चुनाव: 12 मार्च को होगी मतगणना, जिले में बनाए गए 07 केंद्र

हरियाणा फरीदाबाद

नगर निगम फरीदाबाद चुनाव के लिए रविवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद अब सभी की निगाहें 12 मार्च को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं। जिला प्रशासन ने मतगणना की पारदर्शिता और सुचारू संचालन के लिए 07 मतगणना केंद्रों की स्थापना की है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि मेयर पद के लिए 06 उम्मीदवारों और वार्ड मेंबर के लिए 221 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला अब ईवीएम में कैद हो चुका है, जिसकी गिनती आगामी मंगलवार को की जाएगी।

किस वार्ड की कहां होगी मतगणना

Whatsapp Channel Join

सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय

वार्ड नंबर 14, 36, 37, 38, 39 (एसडीएम फरीदाबाद शिखा)

वार्ड नंबर 31, 32, 33, 34, 35 (एसटीपी देवेंद्र)

सेक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल

वार्ड नंबर 40, 42, 43, 44, 45 (डिप्टी सीईओ प्रमेन्दर)

वार्ड नंबर 16, 17, 18, 19, 20 (डीआरओ सुशिल शर्मा)

एनआईटी-3 स्थित डीएवी सेंटेनरी कॉलेज

वार्ड नंबर 05, 06, 07, 08, 09 (संयुक्त सीईओ एफएमडीए भारत भूषण)

बल्लभगढ़ सेक्टर-2 स्थित श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय बालिका महाविद्यालय

वार्ड नंबर 01, 02, 03, 04, 41, 46 (एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज)

के.एल. मेहता कॉलेज फॉर वुमन, एनआईटी फरीदाबाद

वार्ड नंबर 10, 11, 12, 13, 15 (अतिरिक्त सीईओ एफएमडीए गौरी मिड्ढा)

कम्युनिटी सेंटर, एसजीएम नगर फरीदाबाद

वार्ड नंबर 21, 22, 23, 24, 29 (एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद)

कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर-28

वार्ड नंबर 25, 26, 27, 28, 30 (ईओ एचएसवीपी नवीन कुमार)

चुनाव परिणाम को लेकर बढ़ी हलचल

नगर निगम चुनाव में इस बार मुकाबला दिलचस्प रहा, जहां कई नए चेहरों के साथ-साथ अनुभवी प्रत्याशी भी मैदान में हैं। 12 मार्च को होने वाली मतगणना के बाद शहर को नया मेयर और वार्ड पार्षद मिलेंगे। प्रशासन ने मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

अन्य खबरें