Breaking: ED team from Chandigarh reached Sonipat, raided the house of businessman Neeraj Sharma, investigation of illegal transactions started

Breaking: Chandigarh से ED की टीम Sonipat पहुंची, कारोबारी नीरज शर्मा के घर पर मारी छापेमारी, अवैध लेन-देन की जांच शुरू

सोनीपत बड़ी ख़बर

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने Sonipat के अनिल विहार स्थित माइनिंग कारोबारी नीरज शर्मा के घर पर छापेमारी की। अधिकारी दो इनोवा गाड़ियों में Chandigarh और पंजाब नंबर की गाड़ियों में पहुंचे थे और दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं। यह कार्रवाई नीरज शर्मा के माइनिंग कारोबार और अवैध लेन-देन की जांच के तहत की जा रही है। उनका माइनिंग कारोबार पंजाब और यमुनानगर सहित कई स्थानों पर फैला हुआ है।

678c5f84 7348 47a8 a8c8 9759023f9a6a

निशान पर नीरज शर्मा के अवैध कारोबार की जांच
नीरज शर्मा मूल रूप से औरंगाबाद (ब्राह्मणवास) के निवासी हैं और पहले अपने गांव के सरपंच रह चुके हैं। वर्तमान में वह सोनीपत के अनिल विहार में रहते हैं और कुटुंभ केयर इंटरप्राइजेज, बढ़मलिक में उनका कार्यालय है। ED अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी का उद्देश्य नीरज शर्मा के माइनिंग कारोबार और उनकी संपत्तियों से जुड़े दस्तावेजों की जांच करना है।

फिलहाल जारी है छानबीन, अवैध माइनिंग पर है फोकस
सूत्रों के मुताबिक, नीरज शर्मा के खिलाफ अवैध माइनिंग और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर जांच चल रही थी। ED की यह छापेमारी उसी सिलसिले की कड़ी है। अधिकारी फिलहाल उनके घर और कार्यालय में दस्तावेजों की छानबीन कर रहे हैं और यह कार्रवाई देर तक जारी रहने की संभावना है।

Whatsapp Channel Join

read more news