● बहादुरगढ़ में पारिवारिक विवाद ने लिया हिंसक रूप, दामाद ने ससुर की हत्या की
● आरोपी मनेंद्र ने गली में शोर मचाने के बाद ससुर को मारी गोली, मौके से हुआ फरार
● सीआईए-2 बहादुरगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर भेजा
Haryana Crime News: झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एक पारिवारिक विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया, जब एक दामाद ने अपने ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश करने के बाद तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस जांच के अनुसार, मांडोठी गांव निवासी संजय के बड़े भाई सज्जन की बेटी की शादी करीब पांच साल पहले सुहरा गांव के मनेंद्र से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही मनेंद्र अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा, जिसके चलते पीड़िता एक साल से अपने पिता के घर रह रही थी।
28 जनवरी की रात को मनेंद्र एक सफेद कार से अपनी ससुराल पहुंचा और गली में शोर मचाने लगा। उसने गालियां देते हुए धमकी दी। आवाज सुनकर संजय और उनका भाई संदीप बाहर आए। जब संजय ने मनेंद्र को समझाने का प्रयास किया, तो उसने ‘आज तुम्हारा खून होना है’ कहते हुए संजय को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।
हत्या के बाद मामला थाना आसोदा में दर्ज किया गया। सीआईए-2 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस आरोपी से हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य सबूत जुटाने के लिए पूछताछ कर रही है।