झज्जर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू लगातार अपने पैर पसार रहा हैं। जिले में अब तक 42 मरीज डेंगू के और चार मरीज मलेरिया से ग्रस्त मिले हैं। जिनका इलाज घर पर ही किया जा रहा है। क्योंकि सामान्य अस्पतालों में कई सालों से फिजिशियन ही नहीं हैं। पहले शहरी क्षेत्रों में पहले डेंगू के काफी मरीज मिलते थे, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा हैं
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 66 प्रतिशत डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है।
पहले शहरी क्षेत्र में पहले डेंगू के काफी मरीज मिलते थे, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के प्रकोप बढ़ने से ग्रामीणों को जागरूक होने की बेहद आवश्यकता है। इसके अलावा स्वास्थय विभाग ने 612 डेंगू के सैंपल लिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उनकी टीम लगातार डेंगू के मरीजों से संपर्क कर रही हैं, इसके अलावा डेंगू के मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच भी की जा रही है।
डेंगू का मच्छर न पनपने पाए इसके लिए निकालना होगा बर्तनों में से पानी
स्वास्थय विभाग की ओर से 145 कर्मचारी डेंगू और मलेरिया के मरीजो का सर्वे करने के लिए लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जा रहे हैं। जो की घर-घर जाकर छतों पर खाली पड़े बर्तनों, होदियों, टायरों और दूसरे सभी सामान को देख रहे हैं और घरवालों को निर्देश दे रहे हैं कि डेंगू का मच्छर न पनपने पाए इसके लिए बर्तनों में से पानी निकालना होगा।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डेंगू को शहरी और मलेरिया को ग्रामीण बीमारी के नाम से जाना जाता था। लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू का प्रकोप फैलने से चिंता का विषय है। जिला प्रशासन की ओर से भी निर्देश दिए गए हैं कि डेंगू व
मलेरिया न फैले इसके लिए रविवार को 1 दिन ड्राई डे जरूर मनाएं
झज्जर और बहादुरगढ़ में हो रहा डेंगू का फ्री टेस्ट : डिप्टी सीएमओ और नोडल अधिकारी डॉक्टर तीर्थ सिंह बागड़ी
डिप्टी सीएमओ और नोडल अधिकारी डॉक्टर तीर्थ सिंह बागड़ी ने कहा कि झज्जर और बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में डेंगू का टेस्ट फ्री किया जा रहा हैं। उन्होनें बताया कि 96 टेस्ट एक साथ करने के लिए किट लगाई गई है। पंचायती राज की ओर से जिले में करीब 234 फोगिंग मशीनें उपलब्ध कराई गई है जिसमें से 13 मशीनें शहरी क्षेत्रों के लिए काम कर रही है।