Panipat शहर की हरि सिंह कॉलोनी में एक 55 वर्षीय अधेड़ का शव उसके घर के पास स्थित पशुबाड़े में मिला। मृतक जलसिंह रोजाना की तरह पशुबाड़े में सोते थे, जहां पशुओं की निगरानी करते थे। सोमवार रात भी वे पशुबाड़े में सोने गए थे। मंगलवार सुबह जब उनकी पत्नी अतरकली पशुओं का दूध निकालने गई, तो उसने देखा कि पशुबाड़े का गेट खुला हुआ था और भीतर का सामान बिखरा हुआ था।
पत्नी जब चारपाई के पास गई, तो वहां पति का शव खून से सना हुआ पड़ा था। शव के पास मोबाइल फोन और पर्स गायब थे, जिससे लूटपाट की संभावना जताई जा रही है। मृतक के बेटे मनीष ने शव के पास जाकर देखा कि उनके पिता के सिर में चोट के निशान थे।
पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और शव को सिविल अस्पताल भेजने के लिए श्री महाकाल जनसेवा दल की एम्बुलेंस बुलवाई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लूटपाट की नीयत से हत्या की संभावना पर ध्यान दे रही है।