● गुरुग्राम की सोसाइटी में विदेशी युवक का नग्न होकर हंगामा, महिलाओं से अभद्रता।
● गुस्साए लोगों ने की युवक की जमकर पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
● आरोपी मेडिकल वीजा पर भारत आया था, पुलिस ने दूतावास को दी सूचना।
Gurgaon Foreigner Arrest: गुरुग्राम के सेक्टर-85 स्थित पिरामिड हाइट्स सोसाइटी में बीते सोमवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब कैमरून निवासी एक विदेशी युवक थॉमस एलेक्स ने नग्न अवस्था में सोसाइटी में उत्पात मचाना शुरू कर दिया। सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों और निवासियों ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने उनके साथ मारपीट की और महिलाओं के सामने भी अभद्र हरकतें करने लगा।
रेजिडेंट्स ने पकड़कर की धुनाई, पुलिस ने लिया हिरासत में
युवक के हंगामे के चलते सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। रेजिडेंट्स ने पुलिस को सूचना दी और गुस्साए लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक को नग्न अवस्था में हंगामा करते हुए देखा जा सकता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ में उसकी पहचान कैमरून निवासी थॉमस एलेक्स के रूप में हुई।
मेडिकल वीजा पर आया था भारत
पुलिस जांच में सामने आया कि थॉमस एलेक्स नवंबर 2024 में एक साल के मेडिकल वीजा पर भारत आया था और उसका वीजा नवंबर 2025 तक वैध है। हालांकि, उसका भारत आने का असली मकसद क्या था, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है।
सोसाइटी में किराए पर रहते हैं विदेशी, सुरक्षा पर उठे सवाल
सोसाइटी के निवासी राज सैनी ने आरोप लगाया कि कई फ्लैट मालिकों ने किराए के लालच में विदेशी नागरिकों को बिना जांच-पड़ताल के अपने घर दे दिए हैं। सोसाइटी में अफ्रीका, नाइजीरिया समेत अन्य देशों के नागरिक रहते हैं, जिनकी गतिविधियों पर संदेह जताया जा रहा है। निवासियों ने मांग की है कि पुलिस इनकी पूरी जांच करे और भविष्य में बिना सत्यापन के फ्लैट किराए पर देने पर रोक लगे।
नशे की हालत में थे दो विदेशी, किया हंगामा
चश्मदीदों के मुताबिक, दो विदेशी युवक रात करीब 11:45 बजे नशे की हालत में सोसाइटी में घुसे और अपने सारे कपड़े उतार दिए। जब सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने मारपीट की और मोबाइल फोन तोड़ दिए। इनमें से एक युवक अपने कमरे में चला गया, जबकि दूसरा युवक नग्न अवस्था में कॉमन एरिया में पहुंच गया और महिलाओं के सामने अश्लील हरकतें करने लगा।
पुलिस ने किया गिरफ्तार, दूतावास को दी सूचना
पुलिस प्रवक्ता संदीप ने बताया कि रेजिडेंट्स की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक के खिलाफ अभद्रता, सार्वजनिक अशांति और मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही, उसके देश के दूतावास को भी इस घटना की जानकारी दी गई है।