Haryana Education Board

हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में सख्ती: 8 नकलची पकड़े गए,  एक केंद्र अधीक्षक और 4 पर्यवेक्षक बर्खास्त

हरियाणा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित सैकेण्डरी और सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) एवं डीएलएड परीक्षाओं में नकल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। बुधवार को हुई परीक्षा में कुल 08 अनुचित साधन (नकल) के मामले दर्ज किए गए, जबकि 01 केंद्र अधीक्षक और 04 पर्यवेक्षकों को ड्यूटी से हटाया गया।

बोर्ड अधिकारियों ने मारा छापा, 08 नकल के मामले पकड़े

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार के नेतृत्व में भिवानी और चरखी दादरी के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो रही थी। वहीं, बोर्ड उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार की निगरानी में रोहतक के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी हुई, जहां 07 नकल के मामले सामने आए।

Whatsapp Channel Join

पांच परीक्षार्थी खिड़वाली से और दो मदीना से पकड़े गए

रोहतक जिले के रा.व.मा.वि., खिड़वाली में 05 छात्र नकल करते पकड़े गए, जबकि रा.क.व.मा.वि., मदीना में 02 परीक्षार्थियों पर कार्रवाई की गई।

लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर गिरी गाज

बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल के निरीक्षण के दौरान चरखी दादरी और भिवानी के परीक्षा केंद्रों पर लापरवाही सामने आई। रा.व.मा.वि., सारंगपुर (चरखी दादरी) में पर्यवेक्षक संजीत कुमार (जेबीटी) को ड्यूटी में लापरवाही के चलते हटाया गया। रा.व.मा.वि., अटेला खुर्द के पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह (टीजीटी, कंप्यूटर साइंस) को भी निलंबित किया गया। पीएम श्री रा.व.मा.वि., लेघां में सुरेश (टीजीटी, संस्कृत) और सोनिया (पीजीटी, संस्कृत) को परीक्षा ड्यूटी से हटाया गया, क्योंकि वे उसी विषय के शिक्षक थे, जिसकी परीक्षा आयोजित की जा रही थी। इसी परीक्षा केंद्र पर नियुक्त केंद्र अधीक्षक सुरेश कुमार (पीजीटी, हिंदी, रा.व.मा.वि., गोलागढ़) को ड्यूटी में लापरवाही के कारण हटा दिया गया।

अन्य खबरें