● भिवानी के DC महावीर कौशिक ने गांव में रागनी सुनाकर लोगों को किया मंत्रमुग्ध
● ग्रामीणों की शिकायत पर पटवारी को मौके पर किया सस्पेंड
● गांव में पुस्तकालय और व्यायामशाला निर्माण के निर्देश दिए
Bhiwani DC Ragini: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के गांव गोलागढ़ में भिवानी के उपायुक्त (DC) महावीर कौशिक का अलग ही अंदाज देखने को मिला। वह गांव में रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों ने उनसे रागनी सुनाने की फरमाइश कर दी। DC कौशिक ने भी लोगों को निराश नहीं किया और अपने ही अंदाज में हरियाणवी रागनी “हे त्रिलोकी भगवान प्यारे तने तारे नर नारी जो बनके दास रहा” सुनाकर लोगों का दिल जीत लिया।
DC महावीर कौशिक की यह प्रस्तुति गांव के लोगों को खूब पसंद आई। यह पहला मौका नहीं था जब उन्होंने सार्वजनिक मंच से रागनी गाई हो। इससे पहले भी वह अपने गायन से लोगों का मन मोह चुके हैं। इस मौके पर लोक कलाकार बाली शर्मा ने भी उनका साथ दिया।
रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान DC ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने इंतकाल से जुड़ी शिकायत की, जिस पर DC ने मौके पर ही गांव के पटवारी को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने गांव में पुस्तकालय और व्यायामशाला के निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
DC महावीर कौशिक 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 24 जुलाई 2024 को भिवानी के DC का कार्यभार संभाला था। इससे पहले वह गृह विभाग और शहरी स्थानीय निकाय विभाग में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत थे।

